मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के आसमान में बंगाल की खाड़ी से आए बादलों का जमावड़ा शुरू हो गया है। बादलों को लेकर आई आंधी पूरे शहर में हलचल मचा रही है। इनको आता देखते ही गर्मी दुम दबाकर भाग गई। वैज्ञानिकों का कहना है कि अब गर्मी के लौट के आने की संभावना नहीं है। पारा 40 डिग्री की तरफ सर उठाकर भी नहीं देखेगा।
भोपाल में ऐसी आंधी आई कि चुनाव आयोग का टेंट उखड़ गया
भोपाल में मंगलवार शाम को पहले आंधी चली फिर तेज बारिश हुई। इससे पहले दोपहर में तेज धूप और बादल छाए रहे। शाम को तेज आंधी चली। जिससे काउंटिंग स्थल पर लगा टेंट उखड़ गया। इससे पहले सोमवार शाम को दिन भर उमस और गर्मी का असर रहा, जबकि शाम को कई इलाकों में बारिश होने लगी। मौसम विभाग ने अधिकतम तापमान 42.5 डिग्री दर्ज किया। मौसम विभाग ने 15 जून तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहने का अनुमान जताया है।
भोपाल का तापमान 45 डिग्री क्रॉस कर गया था
नौतपा में रिकॉर्ड गर्मी भी पड़ चुकी है। नौतपा के दूसरे दिन 26 मई को पारा 45.4 डिग्री तक पहुंच चुका है, जो इस सीजन का सबसे अधिक रहा। जून के महीने में भोपाल में गर्मी और बारिश दोनों का ही ट्रेंड है। शुरू के 15 दिन तेज गर्मी पड़ती है। 10 साल में 2 बार टेम्प्रेचर 45 डिग्री के पार भी पहुंच चुका है, लेकिन मानसून की एंट्री के बाद पारे में गिरावट होने लगती है। जून 2020 में 16 इंच बारिश होने का रिकॉर्ड भी है।
विनम्र अनुरोध 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें।