मध्य प्रदेश मानसून - 34 जिलों में ओलावृष्टि और तूफानी आंधी आएगी, वज्रपात का खतरा - WEATHER

Bhopal Samachar
0
भारत मौसम विज्ञान विभाग के वैज्ञानिकों ने मध्य प्रदेश के 34 जिलों के लिए ओलावृष्टि और भरी आंधी का अलर्ट जारी किया है। इन सभी जिलों में वज्रपात यानी आसमान से बिजली गिरने का खतरा है। तीन जिलों में आंधी आएगी परंतु ओलावृष्टि नहीं होगी और दो जिलों में भीषण गर्मी बनी रहेगी। 

मध्य प्रदेश मौसम का पूर्वानुमान - 16 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, 18 जिलों में येलो अलर्ट

मौसम केंद्र भोपाल के अनुसार बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, देवास, शाजापुर, आगर मालवा, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाडा, पांडुरना, सिवनी, मंडला और बालाघाट जिलों में कुछ स्थानों पर 60 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से तूफानी आंधी के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना है। राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, पन्ना, दमोह, सागर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में 50 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड के साथ आंधी और ओलावृष्टि की संभावना है। 

रायसेन, सीहोर एवं भोपाल जिलों में 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से आंधी चलने और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। उपरोक्त सभी जिलों में आसमान से बिजली गिरने का खतरा है। मध्य प्रदेश के सिर्फ दो जिले  सिंगरौली और सीधी में लू चलेगी। 

MP WEATHER REPORT - मध्य प्रदेश में कहां कितनी बारिश हुई 

प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 45.2 °C सीधी में दर्ज किया गया तथा सबसे कम न्यूनतम तापमान 22.2 °C मलाजखंड (बालाघाट) में दर्ज किया गया। वर्षा के प्रमुख आंकड़े (मिमी में) परासिया 68.1, उमरेठ 64.4, बनखेड़ी 24.4 डिंडोरी 16.3, बबई/ माखनपुर 160, खालवा 160, तमिया 14.0, छिंदवाड़ा 13.2, आठनेर 12.2, जुन्नारदेव 11.6, पिपरिया 11.3, टिमरनी 10.4, सिवनी मालवा 9.0, हरदा 8.9, अमरकंटक 8.4, मलाजखंड 8.2, हरसूद 8.0, पंधाना 6.0, कट्टीवाड़ा 6.0, चौराई 6.0, नर्मदापुरम 5.1, आमता 5.0, पुष्पराजगढ़ 4.6, खंडवा 4.0. बेहर 3.0, गौगावां 3.0, खिरकिया 2.6, अमरवाड़ा 2.2, इटारसी 2.2, मंडला 2.0, चांद 2.0, नैनपुर 1.0, गाडरवारा 1.0, डोलरिगा 1.0, सिवनी 0.8, मुलताई 0.5, बरेली 0.5, बिरसा 0.4, जबलपुर 0.2, देवरी-सागर 0.2 सेंटीमीटर बारिश हुई। 

मानसून की करंट लोकेशन 

आज 11.06.2024 को दक्षिण पश्चिम मॉनसून उत्तरी अरब सागर के कुछ और हिस्सों में, महाराष्ट्र और तेलंगाना के कुछ और हिस्सों में आगे बढ़ गया है। मॉनसून की उत्तरी सीमा अब 20.5°N/60°E, 20.5 N/63°E 20.5°N/70°E नवसारी, जलगांव, अकोला, पुसाद, रामागुंडम, सुकमा, मलकानगिरी, विजयनगरम, 19.5°N/B8°E 21.5°N/89.5°E, 23"N/89.5°E और इस्लामपुर से होकर गुजर रही है। वहीं एक चक्रवातीय परिसंचरण पश्चिमोत्तर उत्तर प्रदेश के ऊपर 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई तक सक्रिय है।वर्तमान में एक चक्रवातीय परिसंचरण पूर्वी उत्तर प्रदेश और आसपास के क्षेत्र में समुद्र तल से 1.5 की ऊंचाई तक सक्रिय है। 

विनम्र अनुरोध 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!