MPPSC NEWS- सहायक प्राध्यापक परीक्षा 2022 की तारीख घोषित

Bhopal Samachar
Madhya Pradesh Public Service Commission Indore द्वारा सहायक प्राध्यापक परीक्षा 2022 (ASSISTANT PROFESSOR EXAM 2022) के संबंध में शुद्धि पत्र जारी कर दिया गया है। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा शुद्धिपत्र क्रमांक 09/16-53/2022 दिनांक 27 MAY 2024 के द्वारा सहायक प्राध्यापक परीक्षा 2022 की परीक्षा के आयोजन के संबंध में सूचना जारी की गई है इस सूचना के अनुसार सहायक प्राध्यापक परीक्षा 2022 (8विषय)का आयोजन दिनांक 9 जून 2024 को किया जाएगा उल्लेखनीय है।

MPPSC ASSISTANT PROFESSOR EXAM 2022 DETAILS

सहायक प्राध्यापक परीक्षा 2022 का आयोजन दिनांक 9 जून 2024, दिन रविवार को ऑफलाइन पद्धति(OMR BASED) से होगा तथा यह परीक्षा दो सत्र में आयोजित की जाएगी। प्रथम प्रश्नपत्र -सामान्य अध्ययन का होगा जिसका समय प्रातः 10:00 बजे से 11:00 बजे तक रहेगा एवं द्वितीय प्रश्नपत्र -संबंधित विषय का होगा जिसका समय दोपहर 1:00 बजे से 4:00 बजे तक रहेगा परीक्षा का आयोजन आयोजन- इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, मुरैना, रीवा, सागर, शहडोल और उज्जैन संभागीय /जिला मुख्यालय पर किया जाएगा परीक्षा के प्रवेश पत्र दिनांक 31 MAY 2024 से मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे।

MPPSC ASSISTANT PROFESSOR EXAM 2022 आयोग द्वारा उच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश शासन ने सहायक प्राध्यापकों एवं ग्रंथपाल तथा क्रीड़ा अधिकारी के पदों की पूर्ति के लिए अलग-अलग अंक द्वारा आवेदन आमंत्रित किए गए थे इसके अंतर्गत सहायक प्राध्यापक के कुल 8 विषय -वनस्पति शास्त्र, वाणिज्य, अंग्रेजी, हिंदी, इतिहास, गृह विज्ञान, गणित तथा संस्कृत शामिल है जिनकी परीक्षा का आयोजन दिनांक 9 जून 2024 को किया जाएगा।

विनम्र निवेदन🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। रोजगार एवं शिक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category 3 में career पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!