नौतपा के सातवें दिन आज शुक्रवार को नई दिल्ली से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन आ रही 12002 शताब्दी एक्सप्रेस की चेयर कार बोगी सी-11 का एसी फेल हो गया। पैसेंजर्स ने बताया कि ग्वालियर स्टेशन पर ही एसी में समस्या शुरू हो गई थी।
रेलवे के विशेषज्ञ भी एसी चालू नहीं कर पाए
ग्वालियर में टेक्नीशियन ने एसी को ठीक करने की कोशिश की। जब सफल नहीं हो पाया तो हाथ खड़े कर दिए। रेलवे कर्मचारियों ने कहा कि चलती गाड़ी में एसी ठीक नहीं हो पाएगा, ट्रेन रोककर काम करना होगा। करीब 5 घंटे तक यात्रियों को बिना एसी के ही यात्रा करना पड़ी।दरअसल, मध्यप्रदेश के अधिकतर जिलों में तपिश बरकरार है। लोग घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं। जिन्हें जरूरी काम से बाहर निकलना पड़ रहा है, वे गमछे, छाते, ठंडे पानी और जूस का सहारा ले रहे हैं। उज्जैन में नगर निगम ने वाटर स्प्रिंकलर मशीन लगाई है तो छिंदवाड़ा में बिजली विभाग ने ट्रांसफॉर्मर को ठंडा रखने के लिए कूलर लगा रखे हैं।
मध्यप्रदेश में गर्मी से अब तक 9 लोगों की मौत
इससे पहले प्रदेश के अधिकतर जिलों में गुरुवार को भीषण गर्मी रही और लू चली। सीधी में टेम्प्रेचर रिकॉर्ड 48.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। वहीं, खजुराहो में 47 डिग्री और निवाड़ी के पृथ्वीपुर में पारा 46.6 डिग्री सेल्सियस रहा। इससे पहले पृथ्वीपुर लगातार तीन दिन तक प्रदेश में सबसे गर्म रहा। नौतपा की शुरुआत से पिछले 6 दिन में गर्मी और लू के कारण 16 लोगों की मौत हो गई। इनमें सबसे ज्यादा 5 मौतें खंडवा में हुईं।
मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान वाले 10 शहर
- सीधी 48.2
- खजुराहो 47.0
- पृथ्वीपुर, निवाड़ी 46.6
- बिजावर, छतरपुर 46.5
- सिंगरौली 46.3
- शिवपुरी 46.0
- दतिया 45.8
- सतना 45.7
- शहडोल 45.2
- ग्वालियर 45.1
विनम्र अनुरोध 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें।