ग्रीष्मावकाश के दौरान यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि को 04-04 ट्रिप विस्तार करने का निर्णय लिया है। यह स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में पश्चिम मध्य रेल के बीना, भोपाल एवं इटारसी होकर गंतव्य को चल रही है।
गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन
ट्रेन संख्या 05325 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल, जो दिनांक 31.05.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 03, 04, 06 एवं 07 जून 2024 तक और चलती रहेगी। (04 सेवाएं)
ट्रेन संख्या 05326 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल, जो दिनांक 02.06.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 05, 06, 08 एवं 09 जून 2024 तक और चलती रहेगी। (04 सेवाएं)
अंतर मंडलीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता-तरंग 2024 का शुभारम्भ
पश्चिम मध्य रेल महाप्रबंधक श्री मती शोभना बंदोपाध्याय की प्रेरणा से सांस्कृतिक अकादमी पश्चिम मध्य रेल की अंतर मंडलीय सांकृतिक प्रतियोगिता-तरंग 2024 की मेजबानी इस वर्ष भोपाल मंडल कर रहा है। इस प्रतियोगिता का शुभारम्भ आज दिनांक 30.05.2024 को नर्मदा क्लब सभागार में प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री प्रभात तथा मंडल रेल प्रबंधक भोपाल श्री देवाशीष त्रिपाठी द्वारा दीप प्रज्वलन एवं माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया।
विनम्र अनुरोध 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें।