महाआर्यमन सिंधिया की ऑनलाइन मंडी में घोटाला, पढ़िए कितनी कंपनियों के मालिक हैं - MP NEWS

मध्य प्रदेश की राजनीति के केंद्र में स्थापित श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, के सुपुत्र श्री महाआर्यमन सिंधिया की ऑनलाइन मंडी में घोटाला हो गया। उनके अपने विश्वासपात्र अधिकारी ने अपनी कंपनी बनाकर उनकी कंपनी को ₹1200000 का चूना लगा दिया। यह मामला ग्वालियर के जनकगंज थाने में दर्ज किया गया है। 

अमेजॉन और फ्लिपकार्ट की तरह एक ऑनलाइन एग्रीगेटर है

श्री महाआर्यमन सिंधिया MYMANDI के नाम से एक स्टार्टअप संचालित करते हैं। सूर्यांश राणा इस कंपनी के को फाउंडर हैं। सिंधिया का नाम होने के कारण उनके स्टार्टअप में रतन टाटा ने भी इन्वेस्टमेंट किया है। यह स्टार्टअप अमेजॉन और फ्लिपकार्ट की तरह एक ऑनलाइन एग्रीगेटर है, जो किसानों को डायरेक्ट ग्राहकों से कनेक्ट करता है। केंद्रीय मंत्री के बेटे का स्टार्टअप है इसलिए गवर्नमेंट सपोर्ट भी मिलता है। कुल मिलाकर कारोबार अच्छा चल रहा है। 2023 में उनकी कंपनी ने एक करोड रुपए का रेवेन्यू किया था। 

शिवम गुप्ता ने सिंधिया की MYMANDI को चूना लगाया

जनकगंज थाना पुलिस के अनुसार श्री शिवम गुप्ता, MYMANDI संचालित करने वाली कंपनी HYPER GROCERS PRIVATE LIMITED में प्रोक्योरमेंट मैनेजर के पद पर काम कर रहे थे। उनका काम था किसानों को कंपनी से कनेक्ट करना लेकिन उन्होंने पैसा कमाने के लिए गबन का काम किया। पुलिस को बताया गया है कि श्री शिवम गुप्ता ने श्री श्याम ट्रेडिंग के नाम से एक कंपनी खोली। किसानों से सस्ते दाम पर फल और सब्जियां खरीदी और महंगे दाम पर कंपनी को बेच दी। कंपनी के इंटरनल ऑडिट में पाया गया कि, श्री शिवम गुप्ता ने इस प्रकार कंपनी को 12 लाख रुपए का नुकसान पहुंचा है। इसलिए मामला दर्ज किया गया। 

MAHANAARYAMAN RAO SCINDIA s COMPANIES LIST 

  • SHIVALI FINANCIAL ADVISORS PRIVATELIMITED
  • EURO ASIA EQUITECH INDIA LIMITED
  • PRS TRUSTEE COMPANY PRIVATE LIMITED
  • GWALIOR DESIGN PROJECT PRIVATE LIMITED
  • PRIYADARSHINI RAJE RESORT PRIVATELIMITED
  • ANANYA RAJE TAVERN PRIVATE LIMITED
  • INDAMSAT PRIVATE LIMITED
  • ARS TRUSTEE COMPANY PRIVATE LIMITED
  • HYPER GROCERS PRIVATE LIMITED
  • MAHANAARYAMAN RESORT PRIVATE LIMITED
  • SUPERIOR INFRAMANAGERS PRIVATE LIMITED
  • EARTH FINANCIAL ADVISORS PRIVATE LIMITED
  • UNDERSOUNDS ENTERTAINMENT PRIVATE LIMITED
  • MOONRISE FINANCIAL ADVISORS PRIVATE LIMITED
  • MJS TRUSTEE COMPANY PRIVATE LIMITED
  • DEVVRATA INVESTMENTS PRIVATE LIMITED 

विनम्र अनुरोध 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!