मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में मिशन बालक छात्रावास के अधीक्षक जैक्सन कुमार के खिलाफ थाना कोतवाली में बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है। जुन्नारदेव की रहने वाली एक विधवा महिला ने शिकायत की है कि छात्रावास अधीक्षक ने शादी का विश्वास देकर 13 साल तक उसका शारीरिक शोषण किया और उसके बाद छोड़ दिया।
महिला ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान बताया कि उन्होंने जैक्सन कुमार के खिलाफ और रात के 11:30 बजे हमारी शिकायत दर्ज कराई है और अभी एमएलसी के लिए आई हूं। महिला ने बताया कि छात्रावास अधीक्षक ने उसे शादी का विश्वास दिया और उसके बच्चों की जीवन भर देखभाल का वचन दिया। इसके बाद उसके साथ पिछले 13 साल से लगातार शारीरिक संबंध बनाए लेकिन अब रिश्ता तोड़ दिया है। समाज के सामने विधिवत शादी करने से इनकार कर रहा है।
कोतवाली टीआई ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर आरोपी के विरुद्ध धारा 376 सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना जारी है। समाचार लिखे जाने तक आरोपी छात्रावास अधीक्षक को गिरफ्तार नहीं किया गया था।
विनम्र निवेदन: 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में employee पर क्लिक करें।