मध्य प्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय के अंतर्गत मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड भोपाल द्वारा मध्य प्रदेश में संचालित समस्त उत्कृष्ट विद्यालयों, मॉडल स्कूलों एवं महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान भोपाल द्वारा संचालित समस्त आदर्श आवासीय विद्यालयों में प्रवेश परीक्षा 2024 आयोजित करने हेतु नियम निर्देश जारी कर दिए गए हैं एवं सभी आवश्यक प्रारूप भी जारी कर दिए गए हैं। समस्त डॉक्यूमेंट MPSOS की अधिकृत वेबसाइट पर उपलब्ध है।
excellent school Model School entrance examinations rules instructions
स्पष्ट किया गया है कि जिला शिक्षा अधिकारी जिले के नोडल अधिकारी होंगे। उनके द्वारा प्रत्येक केंद्र पर प्रेषक की नियुक्ति की जाएगी। श्री प्रभात राज तिवारी, संचालक, मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड भोपाल ने बताया है कि सभी के कर्तव्य एवं अधिकार और प्रवेश परीक्षा हेतु समस्त निर्देश विस्तार पूर्वक दिए गए हैं। कृपया यहां क्लिक करें। सिस्टम आपको रीडायरेक्ट करेगा और आपकी स्क्रीन पर MPSOS की अधिकृत वेबसाइट पर अपलोड नियम निर्देश डिस्प्ले हो जाएंगे। ऑनलाइन पढ़ सकते हैं एवं 14 पेज की पीडीएफ फाइल सिंगल क्लिक से डाउनलोड भी कर सकते हैं।
शासकीय श्रवण बाधितार्थ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रवेश प्रारंभ
बायपास चौक भेड़ाघाट रोड जबलपुर स्थित शासकीय श्रवण बाधितार्थ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में नवीन शिक्षण सत्र में मूक बधिर बालक-बालिकाओं के प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ है। प्री-प्राइमरी स्कूल से कक्षा 12वीं तक संचालित इस विद्यालय में प्रवेश के लिए इच्छुक मूक बधिर बालक-बालिकाएं सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक संस्था के कार्यालय से आवेदन फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं। संस्था के अधीक्षक ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन के सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा इस विद्यालय में निःशुल्क शिक्षा, छात्रवृत्ति एवं प्री-प्राइमरी से आठवीं तक के छात्रों को आवासीय सुविधायें प्रदान की जावेगी। विद्यालय में मूक-बधिर बालक बालिकाओं का प्रवेश निःशुल्क रहेगा।
विनम्र निवेदन🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। रोजगार एवं शिक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category 3 में career पर क्लिक करें।