कार्यालय आयुक्त उच्च शिक्षा मध्य प्रदेश शासन द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 (1 अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2025 तक) के लिए, आउटसोर्स कर्मचारियों को पारिश्रमिक भुगतान हेतु बजट आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पहले चरण में सभी कॉलेजों के प्राचार्य से डिमांड नोट मांगे गए हैं।
ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी, हायर एजुकेशन मध्य प्रदेश भोपाल द्वारा सभी गवर्नमेंट कॉलेज के प्रिंसिपल्स को भेजे गए पत्र में लिखा है कि, आउटसोर्स कर्मचारी के पारिश्रमिक भुगतान हेतु बजट आवंटित किया जाना है। इसके लिए एक प्रपत्र भेजा जा रहा है उसमें टोटल 13 कलम है। सभी जानकारी विस्तार पूर्वक भरने के बाद पूर्ण एवं सही जानकारी के साथ मांग पत्र भेजें, ताकि बजट आवंटित किया जा सके। मांग पत्र भेजने की लास्ट डेट 22 अप्रैल 2024 घोषित की गई है।
पत्र में लिखा है कि, प्रस्ताव प्राचार्य के हस्ताक्षरयुक्त पत्र स्केन कर दिनांक 22 अप्रेल 2024 तक बजट शाखा के ई-मेल budgethedu@mp.gov.in मेल करें एवं हार्ड कॉपी उपलब्ध करायें। ई-मेल में Subject:- Out Source Budget Allotment 2024-25 स्पष्ट रूप से लिखा जावे। प्रस्ताव पूर्ण औचित्य के साथ स्पष्ट होना चाहिए। अपूर्ण एवं अस्पष्ट तथा समयावधि में प्राप्त नहीं होने वाले प्रस्तावों पर विचार नहीं होता है तो यह जिम्मेदारी स्वयं आपकी होगी।
उपरोक्त मांग में केवल शासन द्वारा स्वीकृत पद पर नियमानुसार कार्यरत कर्मचारियों के पारिश्रमिक की ही मांग की जावे, जिनका भुगतान शासन से प्राप्त बजट से किया जा रहा हो। अन्य किसी मद/योजना से रखे गये कर्मचारियों की मांग शामिल नहीं की जावे।
विनम्र निवेदन: 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में employee पर क्लिक करें।