INDORE NEWS - नवनीत प्लाजा एवं फॉर्चून ओरा बिल्डिंग सील, कलेक्टर का फायर सेफ्टी एक्शन

मध्य प्रदेश के सबसे बड़े शहर इंदौर में कलेक्टर श्री आशीष सिंह का फायर सेफ्टी एक्शन लगातार जारी है। मंगलवार को मंगल सिटी मॉल में सीलिंग की कार्रवाई के बाद आज बुधवार को नवनीत प्लाजा एवं फॉर्चून ओरा बिल्डिंग सील कर दी गई है। 

कलेक्टर का नोटिस हल्के में लिए इसलिए सीलिंग की कार्रवाई हो गई

आज अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (SDM) जूनी इंदौर श्री घनश्याम धनगर के नेतृत्व में राजस्व विभाग, पुलिस विभाग एवं नगर निगम की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए नवनीत प्लाजा बिल्डिंग एवं फॉर्चून ओरा बिल्डिंग सील की गई। इन दोनों में विभिन्न प्रकार के कार्यालय, शोरूम एवं दुकानों का संचालन किया जा रहा है। कलेक्टर श्री आशीष सिंह द्वारा लोक स्वास्थ एवं सुरक्षा को लेकर हाइराइज बिल्डिंग, हॉस्पीटल, काम्प्लेक्स आदि का फायर सेफ्टी को लेकर निरीक्षण करने के निर्देश के पालन में विभिन्न हॉस्पिटल, बिल्डिंग , हाइराइज बिल्डिंग, अपार्टमेंट का निरीक्षण कर फायर सेफ्टी उपकरण न होने से नोटिस जारी कर फायर सेफ्टी की व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये थे, परंतु नोटिस देने के उपरांत भी फायर सेफ्टी की व्यवस्था न करने से लोक स्वास्थ्य व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूर्व में सूचना पत्र के माध्यम से फायर सेफ्टी उपकरण इंस्टॉल करने हेतु कहा गया था। 

आज पुनः टीम के द्वारा निरीक्षण किया गया एवं पाया गया की सूचना पत्र जारी होने के बावजूद नियम अनुसार फायर सेफ्टी उपकरण नहीं लगाए गए। जारी किए गए नोटिस के संबंध में कोई भी जवाब प्रस्तुत नहीं किया गया। जिसके फलस्वरुप उक्त दोनों बिल्डिंगों को सील किया गया। 

सेवाकुंज अस्पताल, करूणासागर मल्टी, जैन आर्गनिज्म इण्डस्ट्रीज को NOC मिली

अनुविभागीय अधिकारी कनाड़िया द्वारा गत 23 मार्च को किये गये निरीक्षण के दौरान दिये गये निर्देशों का 3 संस्थानों द्वारा पालन कर लिया गया है। कुछ सुधार के कार्य प्रगति पर है। यह कार्य शीघ्र पूरे करने के निर्देश दिये गये। बताया गया कि आज अनुविभागीय अधिकारी कनाड़िया द्वारा सेवाकुंज अस्पताल, करूणासागर मल्टी, जैन आर्गनिज्म इण्डस्ट्रीज का पुन: निरीक्षण किया गया। इनके द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन किया गया। 

विनम्र अनुरोध 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। इंदौर के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Indore पर क्लिक करें।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!