BHOPAL RAIL - जोधपुर, लोकमान्य तिलक एवं पनवेल ट्रेनों का रूट चेंज

Bhopal Samachar
0
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से जोधपुर, लोकमान्य तिलक एवं पनवेल की ओर जाने वाली ट्रेनों का रूट चेंज किया गया है। भोपाल जोधपुर एक्सप्रेस सहित टोटल 4 ट्रेनों का रूट चेंज किया गया है। उपरोक्त अधिकृत जानकारी पश्चिम मध्य रेल भोपाल के जनसंपर्क अधिकारी द्वारा दी गई। 

जोधपुर-भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तित

उत्तर पश्चिम रेलवे, जोधपुर मंडल के फुलेरा-डेगाना जंक्शन रेल खण्ड पर नावा सिटी-गोविंदी मारवाड़ स्टेशनों के मध्य नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते भोपाल मण्डल से प्रारंभ/समाप्त होने वाली गाड़ी संख्या 14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस दिनांक 26.04.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया जयपुर-रींगस-सीकर-चुरू-रतनगढ़ जंक्शन-डेगाना  होते हुए गंतव्य को जाएगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 14813 जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस दिनांक 27.04.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया डेगाना-रतनगढ़ जंक्शन-चुरू-सीकर-रींगस-जयपुर होते हुए गंतव्य को जाएगी।

छपरा-पाटली पुत्र-बनारस-लोकमान्यतिलक एवं गोरखपुर-पनवेल ट्रेनों का रूट चेंज

मध्य रेलवे भुसावल मंडल के जलगाँव-मनमाड़ स्टेशन के मध्य थर्ड रेल लाइन पर प्री नॉन/नॉन इंटर लॉकिंग का कार्य किया जाना है। जिसके चलते भोपाल मंडल से होकर गुजरने वाली कुछ गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है।
1.गाड़ी संख्या 12168 बनारस-लोकमान्यतिलक टर्मिनस एक्सप्रेस दिनांक 15.04.2024 को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया जलगाँव-उधना-वसई रोड होकर गंतव्य को जाएगी।
2.गाड़ी संख्या 12142 पाटली पुत्र-लोकमान्यतिलक टर्मिनस एक्सप्रेस दिनांक 15.04.2024 को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया जलगाँव-उधना-वसई रोड होकर गंतव्य को जाएगी।
3.गाड़ी संख्या 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस दिनांक 15.04.2024 को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया जलगाँव-उधना-वसई रोड होकर गंतव्य को जाएगी।
4.गाड़ी संख्या 11060 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस दिनांक 15.04.2024 को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया जलगाँव-उधना-वसई रोड होकर गंतव्य को जाएगी।

डिस्क्लेमर - रेलवे अपनी व्यवस्था में कभी भी परिवर्तन कर देता है अतः यात्रीगण कृपया असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त करें। 

🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!