ATMOSPHERE Premium Lifestyle Cafe, MP Nagar Bhopal का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। यह कार्रवाई भोपाल कलेक्टर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह द्वारा की गई। अधिकारियों का कहना है कि इस लिस्ट में टोटल 10 होटल और रेस्टोरेंट के नाम है।
ग्राहक अपने साथ छुपा कर बोतल लाए थे, हमें कुछ नहीं पता
ATMOSPHERE Restorent पर 20 अप्रैल को आबकारी विभाग ने कार्रवाई की थी। इस दौरान ग्राहकों को बिना अनुमति से शराब पिलाई जा रही थी। विभाग से अस्थायी लाइसेंस भी नहीं लिया गया था। इसके चलते प्रकरण दर्ज कर कलेक्टर के समक्ष पेश किया गया। इस मामले में संचालक का तर्क था कि मेरी और कर्मचारियों की जानकारी के बिना कुछ ग्राहकों द्वारा वीकेंड में शराब लाई गई थी। जिसे ही आबकारी विभाग ने जब्त किया।
कलेक्टर ने बिज़नेस लाइसेंस सहित सभी लाइसेंस निरस्त कर दिए
दूसरी ओर, विभाग के अफसरों का कहना था कि रेस्टोरेंट से पहले भी शराब जब्त की जा चुकी है और जुर्माना भी लगा था। इस बार भी बिना अनुमति के शराब पिलाई जा रही थी। कलेक्टर ने रेस्टोरेंट को श्रम विभाग द्वारा जारी गुमाश्ता, खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा जारी फूड लाइसेंस और निगम द्वारा जारी व्यवसायिक लाइसेंस को तत्काल प्रभाव से निरस्त करने का आदेश दिया है।
अब इनकी भी बारी
आबकारी कंट्रोलर भदौरिया ने बताया, पिछले दिनों नीलबड़ में नेचर कॉटेज, ट्री चैप्टर, व्हाइट ओर्चिड, कॉन्ट्री साइड रेस्टोरेंट, जहाज रेस्टोरेंट, रायसेन रोड पर जीसी रिट्रीट, शामियाना आचमन, सम्राट गार्डन, देशी तड़का, विदिशा रोड पर सेवन ओक, चंबल ढाबा, युवराज ढाबा पर भी कार्रवाई की गई थी। यहां अवैध तरीके से शराब पीते हुए कई लोग मिले थे। शराब जब्त कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 36(a/b)के 80 प्रकरण दर्ज किए गए थे। इसके प्रकरण भी तैयार किए गए हैं।
विनम्र अनुरोध 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें।