Upcoming IPO - सिर्फ चार दिन में 88% रिटर्न का GMP Trend, गुजरात की टेक्निकल टैक्सटाइल कंपनी

0
भारत के शेयर बाजार में गुजरात की एक ऐसी कंपनी का आईपीओ आने वाला है जो खास प्रकार के कपड़े बनाती है। ग्रे मार्केट में इस कंपनी के लिए काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। कंपनी की ओर से आईपीओ प्राइस 227 रुपए घोषित किया गया है। ग्रे मार्केट के विशेषज्ञों का मानना है कि कंपनी की Estimated Listing Price ₹427 होगी। यदि यह बात सही निकली तो जो भी इस आईपीओ को सब्सक्राइब करेगा उसे मात्र 4 दिन में 88% का मुनाफा होगा। 

About Shree Karni Fabcom Limited in Hindi

श्री करणी फैबकॉम लिमिटेड की स्थापना मार्च 2018 में हुई थी। Manoj Kumar Karnani, Radhe Shyam Daga, Rajiv Lakhotia and Raj Kumar Agarwal इस कंपनी के प्रमोटर्स हैं। कंपनी का ऑफिस सूरत गुजरात में है। यह कंपनी मुख्य रूप से मेडिकल, फर्नीचर, जूते एवं फैशन आदि के लिए कपड़ा बनाती है। यह कंपनी 100% पॉलिएस्टर कपड़ों में विशेषज्ञ है और विशेष प्रकार की तकनीकी कपड़े बनाती है। कंपनी द्वारा बताया गया है कि 13 राज्यों में विभिन्न प्रकार के प्रोडक्शन करने वाली कंपनियों को तकनीकी कपड़ों की सप्लाई करती है। 

इन कपड़ों का उपयोग कहां किया जाता है 

  • वीआईपी और सफारी लगेज बैग में। 
  • डेल कंपनी के लैपटॉप बाग में। 
  • बात और खादिम कंपनी के जूते में। 
  • Jackets, wallet and hard luggage बनाने में। 
  • Back-packs, shoes, chairs, masks, helmets, medical arch support बनाने में। 
  • Back-packs, rain cover, umbrella, vehicle cover, soft and hard luggage बनाने में। 

Shree Karni Fabcom Limited Financial Information


पिछले 1 साल में कंपनी का रेवेन्यू 51.87% और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 7.85% बढ़ गया है। यह कंपनी शेयर बाजार में 42.49 करोड रुपए इन्वेस्टमेंट कलेक्ट करने के लिए आई है। इसके बदले में 18.72 लाख शेयर्स का वितरण किया जाएगा। कंपनी के प्रमोटर्स के पास फिलहाल 96.16% शेयर्स हैं जो इस आईपीओ के बाद 70.07% रह जाएंगे। इन्वेस्टेड से मिलने वाली धनराशि से कंपनी सूरत गुजरात में कपड़ों पर रंग करने वाली यूनिट स्थापित करेगी। इसके अलावा अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में विस्तार करने के लिए कुछ नई मशीनों की खरीदारी करेगी। शेष बची हुई रकम का उपयोग कार्यशील पूंजी की आवश्यकताओं का पोषण करने के लिए किया जाएगा। 

Shree Karni Fabcom IPO opening closing listing date Investment GMP Trend

  • कंपनी का आईपीओ 6 मार्च को ओपन होगा। 
  • आईपीओ की क्लोजिंग डेट 11 मार्च है। 
  • अलॉटमेंट 12 मार्च और रिफंड्स 13 मार्च को होंगे। 
  • डिमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट 13 मार्च को होंगे। 
  • नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी की लिस्टिंग की तारीख 14 मार्च 2024 है। 
  • Investment ₹136,200
  • GMP Trend 88.11% 

डिस्क्लेमर:- कृपया इन्वेस्टमेंट का डिसीजन बनाने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह मशवरा जरूर करें एवं हमेशा ध्यान रखें कि स्टॉक मार्केट में जब आप इन्वेस्ट करते हैं तो उसका सारा जोखिम हमेशा सिर्फ आपका होता है। 

व्हाट्सएप में प्रतिदिन बिजनेस आइडियाज एवं बिजनेस न्यूज़ प्राप्त करने के लिए कृपया यहां क्लिक करके व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वाइन करें। पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!