RGPV BHOPAL - घोटालों की यूनिवर्सिटी, गड़बड़ी करने के लिए 1 की जगह 360 ऑर्डर बनाएं

Bhopal Samachar
0
दुनिया के विभिन्न विश्वविद्यालयों में कई तरह के रिसर्च एंड डेवलपमेंट होते रहते हैं। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में "घोटाला कैसे करें कि पकड़ा न जाए" विषय पर कई रिसर्च सामने आ रही है। बैंक एफडी घोटाले के बाद, 7 करोड़ का खरीदी घोटाला सामने आया है। इस घोटाले को करने के लिए एक की जगह 360 आर्डर जारी किए गए थे। 

7 महीने तक किस्तों में किया गया 7 करोड़ का घोटाला

राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में पिछले 5 सालों में हुए तमाम कर गड़बड़ मामलों की जांच की जा रही है। जांच के ​लिए कमेटी की घोषणा के बीच ही विवि में एक और बड़ा घोटाला सामने आया है। अधिकारियों ने टेंडर किए बिना नियमविरुद्ध तरीके से 6 करोड़ 91 लाख 72 हजार 808 रुपए की फर्नीचर, ट्रेनर किट व सीसीटीवी और नेटवर्किंग आइटम की खरीदी। जेम पोर्टल के माध्यम से विवि प्रशासन ने खरीदी के लिए टुकडों में 360 ऑर्डर दिए। हर एक ऑर्डर की कीमत 5 लाख रुपए से कम रखी। ताकि ओपन टेंडर की प्रक्रिया से बचा जा सके। यह पूरी खरीदी 7 महीने (अक्टूबर 2020 से मई 2021 तक ) में की गई।

RGPV BANK FD SCAM कैसे किया गया 

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय मंत्री शालनी वर्मा ने बताया कि राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) में छात्रों के करोड़ों रुपए के चेक एफडी कराने के नाम पर हेरफेर कर निजी व्यक्ति के खाते में डाल दिए गए। यह चेक संस्थान के रजिस्ट्रार और कंट्रोलर फाइनेंस के हस्ताक्षर से जारी किए गए। फर्जीवाड़ा पकड़ में न आए इसलिए संस्थान के दस्तावेजों में चेक में खाता नंबर तो वही दिखाया, जिसमें पैसा गया, लेकिन इस खाते को आरजीपीवी का बताया गया। पूरे फर्जीवाड़े का पैसा कुमार मयंक नामक जिस व्यक्ति के खाते में गया, वह आरबीएल में रीजनल मैनेजर था। हेरफेर इस कदर की गई कि आरजीपीवी जिस खाते को आरबीएल में अपना बता रहा है, वह खाता कुमार मयंक के नाम पर एक्सिस बैंक में है। 

19 करोड़ के घोटाले की जांच में 119 करोड़ का घोटाला मिला

जांच के दौरान एक्सिस बैंक की दो अलग-अलग शाखाओं में एक जैसे नंबर 25-25 करोड़ की चार संदिग्ध एफडी मिली हैं। विवि की लेखा शाखा में उपलब्ध फिजिकल एफडी की डिटेल के अनुसार, ये 4 एफडी 16 व 19 दिसंबर 2022 को खोली गई। इनकी खाता संख्या 923040051871255, 923040051864723, 923040051869207, 9230400518417733 है। ये भोपाल के कटारा हिल्स की एक्सिस बैंक की शाखा में है। इन पर ब्याज दर 8.20 फीसदी है। इन्हीं चारों नंबर की एफडी नर्मदापुरम जिले के पिपरिया स्थित एक्सिस बैंक की शाखा में हैं। ये भी 25-25 करोड़ की हैं। पिपरिया शाखा में ये चारों एफडी 31 मार्च 2022 में खोली गई हैं। इन पर ब्याज दर 7.35% है। लेखा शाखा का रिकॉर्ड और बैंक स्टेटमेंट अलग-अलग हैं। 

⇒ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!