मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मध्य प्रदेश में एयर एंबुलेंस की नियमित सेवा के लिए अपनी नियुक्ति के समय से ही लगातार प्रयास कर रहे हैं और आज उनका प्रयास सफल हो गया है। मध्य प्रदेश की पहली एयर एंबुलेंस बनकर तैयार हो चुकी है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा इसको रवाना किया। इससे पहले एयर एंबुलेंस के फोटो जारी कर दिए गए हैं।
मध्य प्रदेश में पीएम श्री एयर एंबुलेंस सेवा
मध्य प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज उज्जैन में आयोजित 'रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव 2024' के समापन समारोह के अवसर पर “पीएम श्री एयर एंबुलेंस सेवा” का शुभारंभ किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुन मेघवाल की गरिमामयी उपस्थिति रही।