मध्य प्रदेश शासन की सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के तबादले की दूसरी सूची जारी की गई है। आज सुबह सूर्योदय से पहले पहली सूची जारी की गई थी। यहां क्लिक करके पढ़ सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं।
मध्य प्रदेश भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की स्थानांतरण सूची
- श्री संजय गोयल कमिश्नर उज्जैन से सचिन तकनीकी शिक्षा कौशल विभाग एवं रोजगार विभाग।
- श्री संजय गुप्ता श्रम आयुक्त इंदौर से कमिश्नर उज्जैन संभाग।
- श्री छोटे सिंह अपर आयुक्त रीवा संभाग से सचिव राजस्व मंडल ग्वालियर के पद पर की गई पदस्थापना को संशोधित करते हुए अपर आयुक्त राजस्व ग्वालियर संभाग।
- श्रीमती सपना निगम अपर आयुक्त राजस्व ग्वालियर संभाग से सचिव राजस्व मंडल ग्वालियर।
- श्री राजीव रंजन मीना उपसचिव से आयुक्त एवं संचालक संस्थागत वित्त।
- श्री ऋषि गर्ग उप सचिव मध्य प्रदेश शासन से उप सचिव कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग।
- श्री स्वप्निल जी वानखेडे आयुक्त एवं संचालक संस्थागत वित्त से अपर कलेक्टर जिला सतना।
- श्रीमती संजना जैन उप सचिव भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास विभाग तथा लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग का अतिरिक्त प्रभार से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सतना।
- श्रीमती रेखा राठौड़ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला झाबुआ से अपर कलेक्टर जिला खरगोन।
उपरोक्तानुसार डॉ. संजय गोयल द्वारा सचिव, मध्यप्रदेश शासन तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग का कार्यभार ग्रहण करने पर श्री मनु श्रीवास्तव, भाप्रसे (1991), अपर मुख्य सचिव, मध्यप्रदेश शासन, उर्जा विभाग तथा नवीन एवं नवकरणीय उर्जा विभाग तथा आयुक्त, नवीन एवं नवकरणीय उर्जा तथा अपर मुख्य सचिव, मध्यप्रदेश शासन, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग केवल अपर मुख्य सचिव, मध्यप्रदेश शासन, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के प्रभार से मुक्त होंगे।
श्री स्वतंत्र कुमार सिंह, भाप्रसे (2007), आयुक्त वाणिज्यिक कर, इंदौर को अपने वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक श्रम आयुक्त, मध्यप्रदेश, इंदौर का प्रभार अतिरिक्त रूप से सौंपा जाता है।
विभागीय आदेश दिनांक 14.03.2024 द्वारा श्री धनंजय सिंह भदौरिया, भाप्रसे (2006), सचिव, मध्यप्रदेश शासन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग का प्रबंध संचालक, कृषि विपणन बोर्ड-सह-आयुक्त, मण्डी, मध्यप्रदेश, भोपाल के पद पर किया गया स्थानांतरण एतद् द्वारा निरस्त किया जाता है।
विभागीय आदेश दिनांक 14.03.2024 द्वारा श्री श्रीमन शुक्ल, भाप्रसे (2007) प्रबंध संचालक, कृषि विपणन बोर्ड-सह-आयुक्त, मण्डी, मध्यप्रदेश, भोपाल का सचिव, मध्यप्रदेश शासन, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग एवं सदस्य सचिव, राज्य योजना आयोग, भोपाल के पद पर किया गया स्थानांतरण एतद् द्वारा निरस्त करते हुए उन्हें अपने वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक सचिव, मध्यप्रदेश शासन, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग एवं सदस्य-सचिव, राज्य योजना आयोग, भोपाल का प्रभार अतिरिक्त रूप से सौंपा जाता है।