BHOPAL NEWS - महाशिवरात्रि पर कानून व्यवस्था और प्रशासनिक सहायता के लिए अधिकारियों की लिस्ट

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में महाशिवरात्रि के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर शिव बारात, मेला, भजन, अभिषेक, आरती, प्रसादी वितरण, भण्डारा अनेकों धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएगे। कलेक्टर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने सभी व्यवस्था एवं कार्यवाही के लिए पुलिस आयुक्त भोपाल कार्यक्रम आयोजन स्थलों पर आवश्यक कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था, आयुक्त नगर पालिक निगम साफ-सफाई एवं अग्निशमन वाहनों फायर बिग्रेड की तैनाती एवं अन्य, पुलिस अधीक्षक देहात सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था, पुलिस उपायुक्त जोन-1,2,3,4 आयोजन स्थलों पर आवश्यक सुरक्षा एवं कानून, पुलिस उपायुक्त यातायात यातायात व्यवस्था का सुचारू रूप से संचालन एवं पार्किंग व्यवस्था, अधीक्षण यंत्री शहर, मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विवि कंपनी लिमिटेड स्थलों पर पर्याप्त विद्युत प्रवाह, मार्गों में आने वाले बिजली के तारों को व्यवस्थित करेंगे।

इसी प्रकार मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी / सिविल सर्जन, जय प्रकाश चिकित्सालय 1250, डीन, अधीक्षक, गांधी मेडिकल कॉलेज, हमीदिया अस्पताल चिकित्सा के लिए डॉक्टरों के दल की डयूटी मय पैरामेडीकल स्टॉफ के साथ एवं 108 एंबुलेंस की व्यवस्था करना, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण आयोजन स्थलों की बैरिकेटिंग की व्यवस्था एवं कार्यक्रम स्थल के पहुँच मार्ग पर रोड के गड्ढों को दुरूस्त, कमांडेट, होमगार्ड / राज्य आपदा प्रबंधन  धार्मिक मंदिर एवं घाटों पर सुरक्षा टीमें गोताखोरों सहित मय बचाव संसाधनों के तैनात, सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारी/कार्यपालिक मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत मंदिर, धार्मिक स्थलों पर आयेजित कार्यक्रम एक दिवस पूर्व पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर भ्रमण करेंगे।

श्री आदित्य कुमार जैन अनुविभागीय दण्डाधिकारी शहर वृत्त, चन्द्र कुमार ताम्रकार प्रभारी तहसीलदार शहर वृत्त श्री बड़वाले महादेव मंदिर में आयोजित कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं समन्वय का कार्य करेंगे। 
श्री विनोद सोनकिया अनुविभागीय दण्डाधिकारी बैरागढ़ श्री रामानंद आश्रम गुफा मंदिर लालघाटी में आयोजित कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं समन्वय। 
श्री एन एस परमार प्रभारी तहसीलदार बैरागढ़, श्री राजेश गौतम प्रभारी नायब तहसीलदार बैरागढ़ श्री रामानंद आश्रम के सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। 

⇒ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।
Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !