Upcoming IPO - 4 कंपनियों में साझेदारी का मौका, लास्ट डेट 19-20 फरवरी

यदि आप लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट में रुचि रखते हैं तो आपको स्टॉक मार्केट में आने वाले आईपीओ पर नजर रखनी चाहिए। कई बार शॉर्ट टर्म इन्वेस्टमेंट वालों को भी काफी अच्छा लिस्टिंग गेन मिल जाता है, लेकिन लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के मामले में यह स्टॉक मार्केट में उपलब्ध विकल्पों में काफी अच्छा है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि दिनांक 15 फरवरी से चार कंपनियों का आईपीओ ओपन होने वाला है। इसमें से एक कंपनी के आईपीओ की क्लोजिंग डेट 19 फरवरी है जबकि शेष तीन कंपनियों का आईपीओ 20 फरवरी को क्लोज होगा। 

Thaai Casting Ltd IPO 

इस कंपनी की स्थापना 14 साल पहले सन 2010 में की गई थी। यह ऑटो पार्ट्स बनाने वाली कंपनी है। कंपनी ₹10 मूल्य का शेयर ₹77 में बेचना चाहती है। आईपीओ का Lot Size 1600 Shares घोषित किया गया है इस प्रकार आप मात्र ₹123,200 का इन्वेस्टमेंट करके इस कंपनी के 1600 शेयर्स के मालिक बन सकते हैं। 

Interiors and More Limited IPO 

सन 2012 में स्थापित हुई यह कंपनी आर्टिफिशियल फ्लॉवर्स का कारोबार करती है। इस कंपनी का हेड ऑफिस मुंबई में है। Mr. Manish Mohan Tibrewal, Mr. Rahul Jhunjhunwala, Ms. Ekta Tibrewal, Ms. Puja Jhunjhunwala and Ms. Reena Jhunjhunwala इस कंपनी के प्रमोटर्स हैं। कंपनी ₹10 मूल्य का शेयर 227 रुपए में बेचना चाहती है। Lot Size 600 Shares = मिनिमम इन्वेस्टमेंट ₹136,200 निर्धारित किया गया है। क्लोजिंग डेट 20 फरवरी 2024 घोषित की गई है। 

Atmastco Limited IPO 

कंपनी की स्थापना सन 1994 में हुई है। Mr. Subramaniam Swaminathan Iyer, Mr. Venkataraman Ganesan, Mrs. Jayasudha Iyer and Apex Steel & Technology (India) Private Limited कंपनी के प्रमोटर्स हैं। यह कंपनी turnkey/EPC ठेकेदार है जो मल्टी डिसीप्लिनरी सर्विसेज ओर प्रोजेक्ट मैनेजमेंट सॉल्यूशंस प्रोवाइड करती है। कंपनी ₹10 मूल्य का शेयर 77 रुपए में बेचना चाहती है। Lot Size 1600 Shares निर्धारित किया गया है। मात्र ₹123,200 का इन्वेस्टमेंट करके आप इस कंपनी के साझेदार बन सकते हैं। 

Kalahridhaan Trendz Limited IPO 

कंपनी की स्थापना सन 2016 में हुई थी। Niranjan Agarwal, Aditya Agarwal and Sunitadevi Agarwal इस कंपनी के प्रमोटर्स हैं। यह कंपनी टेक्सटाइल इंडस्ट्री में कपड़ों के कलर्स और प्रोसेसिंग का काम करती है। ₹10 मूल्य का शेयर बाजार में 45 रुपए का बेचना चाहती है। Lot Size 3000 Shares मात्र ₹135,000 का इन्वेस्टमेंट करके आप इस कंपनी के साझेदार बन सकते हैं। 

डिस्क्लेमर:- कृपया इन्वेस्टमेंट का डिसीजन बनाने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह मशवरा जरूर करें एवं हमेशा ध्यान रखें कि स्टॉक मार्केट में जब आप इन्वेस्ट करते हैं तो उसका सारा जोखिम हमेशा सिर्फ आपका होता है। 

व्हाट्सएप में प्रतिदिन बिजनेस आइडियाज एवं बिजनेस न्यूज़ प्राप्त करने के लिए कृपया यहां क्लिक करके व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वाइन करें। पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!