मध्य प्रदेश के जिला एवं कस्बा स्तर पर कार्यरत पत्रकार एवं पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त उम्मीदवारों के लिए गुड न्यूज़ है। दूरदर्शन केंद्र भोपाल द्वारा क्षेत्रीय पत्रकारों की भर्ती हेतु अधिसूचना जारी की गई है। इसमें कस्बा स्तर तक क्षेत्रीय पत्रकारों की नियुक्ति की जाएगी।
दूरदर्शन केंद्र भोपाल - समाचारों के संकलन के लिए स्ट्रिंगर्स का एमपैनलमेंट
प्राप्त हुई अधिकृत जानकारी में लिखा है कि, दूरदर्शन केंद्र भोपाल के समाचार एकांश में समाचारों के संकलन के लिए स्ट्रिंगर्स का एमपैनलमेंट किया जा रहा है। दूरदर्शन केंद्र भोपाल प्रदेश के सभी जिलों में अपने स्ट्रिंगर्स ऱखने के लिए आवेदकों से आवेदन आमंत्रित कर रहा है। आवेदक को अपने आवेदन पत्र में कस्बा एवं शहरों के नाम का उल्लेख करना है; जहां से वह दूरदर्शन के लिए काम करने के इच्छुक हैं। इस संबंध में और अधिक जानकारी प्रसार भारती की वेबसाइट https://prasarbharati.gov.in/pbvacancies/ पर उपलब्ध है। आवेदन की अंतिम तिथि 5 मार्च 2024 है।
श्रीमती पूजा पी वर्धन, निदेशक समाचार एंव प्रमुख दूरदर्शन केंद्र भोपाल ने बताया है कि इच्छुक अभ्यर्थी प्रसार भारती की वेबसाइट के वैकेंसी सेक्शन में जाकर स्ट्रिंगर एमपैनलमेंट से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। स्ट्रिंगर्स के नए एमपैनलमेंट के लिए पुराने पैनलबद्ध स्ट्रिंगर्स को भी आवेदन करना अनिवार्य है।
⇒ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें। यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।