ICICI BANK GOLD LOAN घोटाला मामले में फरार सेल्स मैनेजर गिरफ्तार - BHOPAL NEWS

Bhopal Samachar
0
ICICI BANK कोलार ब्रांच में पिछले दिनों हुए गोल्ड लोन घोटाला मामले में फरार चल रहे सेल्स मैनेजर सौरभ खरे को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह भोपाल में ही छुपा हुआ था और अब मुंबई जाने वाला था। टोटल 4 करोड रुपए से अधिक की गड़बड़ी का मामला है। बैंक के चार अधिकारियों सहित 17 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। इनमें से चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। 

बैंक अधिकारी और स्वर्णकारों ने मिलकर घोटाला किया

आईसीआईसीआई बैंक भोपाल रीजनल हेड सुश्री कंचन राजदेव एम.पी. नगर जोन-01 भोपाल तथा एरिया मैनेजर श्री भानु उमरे द्वारा थाना कोलार रोड में शिकायत की कि उनकी कोलार रोड स्थित ब्रांच में आकस्मिक निरीक्षण/आडिट में पाया गया है कि शाखा में बैंक अधिकारियों/कर्मचारियों तथा स्वर्ण का मूल्यांकन करने वाले अधिकृत सुनारों (एवरेजर) की मिली भगत से संदिग्ध ग्राहकों के माध्यम से बैंक शाखा में नकली सोना (FAKE GOLD) गिरवी रखकर करोडों का गोल्ड लोन स्वीकृत कर बैंक को लगभग साढ़े चार करोड़ रूपये की हानि पहॅुचाई गई है तथा इन लोगों ने आपस में मिली भगत कर करोडों का फायदा उठाया है। थाना कोलार में शिकायत प्राप्त होने पर उनि-मनोज रावत द्वारा प्रारंभिक जाच पड़ताल की गई। जिसमें प्रारंभिक रूप से जांच करने पर करोड़ों का घोटाला पाया जाने पर पुलिस कमिश्नर भोपाल श्री हरिनारायणचारी मिश्रा द्वारा जांच क्राइम ब्रांच भोपाल को दी गई। 

ICICI BANK - बिना सोना गिरवी रखे GOLD LOAN दे दिया

क्राइम ब्रांच भोपाल द्वारा घोटाले की विस्तृत एवं सूक्ष्म जाच की गई तो पाया गया कि उन्हीं की बैंक की कोलार शाखा के चार अधिकारी/कर्मचारी सहित स्वर्ण का मूल्यांकन करने वाले अधिकृत तीन सुनारों एवरेजर द्वारा मिली भगत कर 10 ग्राहकों के 36 खातों में नकली सोना फेक गोल्ड गिरवी रख कर बैंक को 4,32,32,82/- रूपये का नुकसान पहॅुचाया गया है । इनमें से 22 खाते ऐसे है, जिनमें नकली सोना गिरवी रखकर लोन स्वीकृत किया गया तथा 14 खाते ऐसे है जिनमें आश्चर्यजनक रूप से बिना कोई सोना गिरवी रखे ही गोल्ड लोन स्वीकृत कर दिया गया तथा ग्राहकों द्वारा भारी धन-राशि का फायदा उठाकर कम व्याज पर गोल्ड लोन लेकर बाजार में अधिक दर पर फायनेंस कर करोड़ों का फायदा उठाया गया है। 

ICICI BANK GOLD LOAN SCAM - टोटल 17 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

उक्त जाच के आधार पर थाना क्राइम ब्रांच में 04 बैंक अधिकारियों 03 एवरेजर एवं 10 संदिग्ध ग्राहकों के विरूद्ध थाना क्राइम ब्रांच भोपाल में अपराध क्र0 06/24 धारा 409, 420, 120-बी भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है और वारदात में शामिल 04 आरोपियों को अभी तक क्राइम ब्रांच द्वार गिरफ्तार कर लिया गया है। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें लगातार धरपकड़ में लगाई गई है। 

ICICI BANK GOLD LOAN SCAM कैसे किया गया

आईसीआईसीआई बैंक की कोलार रोड शाखा की सेल्स मैंनेजर सौरभ खरे तथा रिलेशनशिप मैनेजर पवन सेन ग्राहक लाते थे तथा उनके द्वारा बैंक में गिरवी के रूप में रखे जाने वाले गोल्ड की जाच बैंक के अधिकृत सुनारों (एवरेजर) राम कृष्ण, राकेश सोनी एवं जगदीश कुमार सोनी से कराकर नकली अथवा कम कैरेट के गोल्ड को अधिक प्रमाणित कराकर बैंक मैंनेजर अमित पीटर तथा डिप्टी मैंनेजर दीक्षा मीणा की मिली भगत से गोल्ड लोन स्वीकृत कराया जाता था। एक-एक ग्राहक को छः-छः सात-सात गोल्ड लोन दिये गये। 14 गोल्ड लोन बिना गोल्ड गिरवी रखे ही दिये गये। 

ICICI BANK BHOPAL GOLD LOAN SCAM - आरोपियों का विवरण

1. अमित पीटर पिता स्व.सी पीटर उम्र 42 साल निवासी 06 थियेटर रोड इस्ट छाया केन्ट सदर लेव कंम्पाउन्ढ जबलपुर म.प्र 482001 (ब्रांच मैनेजर आईसीआईसीआई बैक शाखा कोलार रोड भोपाल)
2. दीक्षा मीणा पुत्री श्यामसिंह मीणा उम्र 29 साल निवासी डी-133 एमआईजी थाना अयोध्या नगर जिला भोपाल म.प्र. (डिप्टी ब्रांच मैनेजर आईसीआईसीआई बैक शाखा कोलार रोड भोपाल)
3. सौरभ खरे पिता सतीश चंन्द्र खरे उम्र 35 साल निवासी म.न 08 भावना परिसर ग्राम नीलबड थाना रातीबड जिला भोपाल म.प्र. (सेल्स मैंनेजर गोल्ड लोन आईसीआईसीआई बैंक शाखा कोलार रोड भोपाल)
4. पवन सेन पिता शिवकरण सेन उम्र 35 साल निवासी म.न. एमआईजी बी-45 गणपति इन्क्लेव कोलार रोड भोपाल (रिलेशनशिप मैनेजर आईसीआईसीआई बैक शाखा कोलार रोड भोपाल)। 

एवरेजर सोने की जांच करने वाले बैंक के अधिकृत सुनार

5. राम कृष्ण पिता कल्याण सिंह राजपूत उम्र 28 साल निवासी ग्राम खैरी प्रताप सिंह थाना बरेली  जिला रायसेन हाल निवासी म.न. 133 ए-02 राजहर्ष कालोनी कोलार रोड भोपाल। 
6. राकेश सोनी पिता गोपीकिशन सोनी उम्र 54 साल निवासी म.न 189 अखाडा के सामने इब्राहिमगंज थाना हनुमानगंज मेन रोड तहसील हूजूर भोपाल, म.प्र.। 
7. जगदीश कुमार सोनी पिता शिवप्रसाद सोनी उम्र 55 साल निवासी म.न. 1545 जैन धर्मशाला के पास शंकराचार्य नगर स्टेशन ऐरिया थाना बजरिया जिला भोपाल म.प्र.। 

घोटाला में शामिल गोल्ड लोन खाता धारक

8. मोहम्मद उमर फारुख खान पिता रफत अजीज खान उम्र 36 3साल निवासी बार्ड न. 898 हाउसिंग बोर्ड कालोनी बैरसिया रोड करोंद थाना निशातपुरा भोपाल म.प्र.। 
9. शोभित कुमार जैन पिता स्व. शोभालाल जैन उम्र 31 साल 3निवास म.नं. 141 बार्ड न. 05 महावीर मार्ग जैन मंदिर के पास बड़ा धूवारा तहसील जिला छतरपुर म.प्र.।
10. हिमांशु मालवीय पिता राधेश्याम मालवीय उम्र 22 साल, निवासी म.नं. 02 वार्ड न.02 पी.डब्ल्यू.डी. कालोनी औबेदुल्लागंज जिला रायसेन म.प्र.। 
11. अक्षय कुमार जैन पिता महेश कुमार जैन उम्र 28 साल निवासी म.नं.-ग्राम छुवारा बार्ड न. 05 बडा तालाब मोहल्ला जिला छतरपुर म.प्र.।
12. करण सिंह पिता शंकर लाल सिंह जाटव उम्र 34 साल निवासी 36 एम.पी. नगर चेतक ब्रज के पास शिक्षा मंडर के पास भोपाल म.प्र.
13. शक्ति सिंह तोमर पिता सरदार सिंह तोमर उम्र 27 साल निवासी पोस्ट बरेठ जिला विदिशा
14. श्रीमती मीना शर्मा पति संतोषीलाल शर्मा निवासी बी-55 बारह बीघा कालोनी विनय नगर-4कोठेश्वर ग्वालियर रोड ग्वालियर म.प्र.।
15. अंकित श्रीवास्तव पिता स्व.रविन्द्र कुमार श्रीवास्तव उम्र 35 साल निवासी-एच.आई.जी.-133, के. सेक्टर अयोध्या नगर इसरो सेन्टर के पास भोपाल।
16. रवि गुप्ता पिता कौशल प्रसाद गुप्ता, उम्र 28 साल, निवासी ग्राम देवा, पोस्ट टिंगवाह, तहसील उस्मी चिंगवा मझोली, जिला सीधी म.प्र.।
17. अरुण शर्मा पिता संतोषीलाल शर्मा, निवासी 140, फ्लावर सिटी के पास, होशंगाबाद रोड, मीनाक्षी प्लेनेट के पास भोपाल म.प्र.। 

गिरफ्तार किए गए आरोपी

1. स्वर्णकार, राकेश सोनी पिता गोपीकिशन सोनी, उम्र 54 साल, निवासी म.न 189, अखाडा के सामने, इब्राहिमगंज, थाना हनुमानगंज, मेन रोड, तहसील हूजूर, भोपाल म.प्र.। 
2. स्वर्णकार, जगदीश कुमार सोनी पिता शिवप्रसाद सोनी, उम्र 55 साल, निवासी म.न. 1545, जैन धर्मषाला के पास, शंकराचार्य नगर, स्टेशन ऐरिया, थाना बजरिया, जिला भोपाल, म.प्र.।
3. शोभित कुमार जैन पिता स्व. शोभालाल जैन, उम्र 31 साल, निवास म.नं. 141, बार्ड न. 05, महावीर मार्ग,जैन मंदिर के पास, बड़ा धूवारा, तहसील जिला छतरपुर, म.प्र.।
4. अरुण शर्मा पिता संतोषीलाल शर्मा, निवासी 140, फ्लावर सिटी के पास, होशंगाबाद रोड, मीनाक्षी प्लेनेट के पास, भोपाल म.प्र.। 

⇒ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!