BHOPAL NEWS - 4 इलाकों में नए पोस्ट ऑफिस खुलने वाले हैं, प्रॉपर्टी सर्चिंग शुरू

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में नयापुरा कोलार, त्रिलंगा,  कोकता, और नीलबड़ रातीबड़ क्षेत्र में नए पोस्ट ऑफिस खुलने वाले हैं। इन सभी इलाकों में पोस्ट ऑफिस खोलने के लिए प्रॉपर्टी की तलाश शुरू हो गई है। किराए पर भवन के लिए सूचना जारी कर दी गई है। इसके कारण इन इलाकों में रहने वाले सभी नागरिकों को पोस्ट ऑफिस और इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक सहित सभी सरकारी सेविंग स्कीम्स का लाभ लेने के लिए ज्यादा दूर तक नहीं जाना पड़ेगा। 

पोस्ट ऑफिस पब्लिक के कितने काम आता है

  • जरूरी दस्तावेज स्पीड पोस्ट कर सकते हैं। यह किसी भी प्राइवेट कोरियर कंपनी की तुलना में बहुत सस्ता और सुरक्षित होता है। 
  • डाक टिकट एवं डाक के लिफाफे और राजस्व टिकट प्राप्त होते हैं जो बाजार में किसी भी दुकान पर, किसी भी कीमत पर नहीं मिलते। 
  • डाकघर बचत खाता खोल सकते हैं, जो भारत में काफी लोकप्रिय है। 
  • डाकघर में फिक्स्ड डिपॉजिट कर सकते हैं। इसमें बैंक की तुलना में ज्यादा ब्याज मिलता है। 
  • डाकघर में रिकरिंग डिपॉजिट कर सकते हैं। यह भारत की सबसे लोकप्रिय सेविंग स्कीम है। 
  • अब तो इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में करंट अकाउंट भी खोल सकते हैं। 

डाकघर के अन्य महत्वपूर्ण प्रयोग

  • राष्ट्रीय बचत पत्र खरीद सकते हैं। यह भारत सरकार की जमा एवं निवेश योजना है। इसमें सबसे ज्यादा ब्याज दिया जाता है। 
  • डाक जीवन बीमा, भारतीय जीवन बीमा निगम के बाद दूसरी लोकप्रिय बीमा योजना है।
  • ऑनलाइन मनी ट्रांसफर कर सकते हैं जैसे बैंक में NEFT करते हैं। 

⇒ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!