आउटसोर्स कर्मचारी का शोषण, 5 शिक्षक सस्पेंड, 2 अतिथि शिक्षकों की सेवा समाप्त - BETUL MP NEWS

मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में कलेक्टर के पद पर पदस्थ श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी आईएएस ने आर्थिक अनियमितता एवं आउटसोर्स कर्मचारी का शोषण मामले में तीन शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया, दो अतिथि शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी और ठेकेदार एवं प्राचार्य के खिलाफ मामला दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। 

BETUL MP NEWS - तीन अधिकारियों के निलंबन का प्रस्ताव और दो कर्मचारी सस्पेंड

बैतूल कलेक्टर कार्यालय के जनसंपर्क विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय शाहपुर के प्राचार्य श्री सुरेन्द्र कुमार डोनीवाल, व्याख्याता श्री एनके शर्मा, पीजीडी श्री केके कटारे को निलंबित कर अनुशासनात्मक कार्रवाई किए जाने का प्रस्ताव आयुक्त जनजातीय कार्य मध्य प्रदेश भोपाल को भेजा है। इसके साथ ही कलेक्टर द्वारा जिला स्तर पर उच्च श्रेणी शिक्षक बीएल कुमरे, सहायक ग्रेड तीन श्री सुदीप्त शेखर सरकार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।

BETUL NEWS - 2 अतिथि शिक्षकों की सेवाएं की समाप्त

कलेक्टर द्वारा जांच प्रतिवेदन के आधार पर एकलव्य आदर्श विद्यालय में कार्यरत अतिथि अधीक्षक श्री आशीष यादव एवं अतिथि अधीक्षिका सुश्री श्वेता बिसेन को अतिथि सेवाओं से पृथक किए जाने के लिए प्राचार्य एकलव्य आदर्श अवासीय विद्यालय शाहपुर को लिखित निर्देश दिए गए। इसके साथ आउटसोर्स पर कार्यरत कर्मचारियों को निर्धारित दर से मजदूरी का भुगतान नहीं करने के लिए श्रम पदाधिकारी बैतूल द्वारा प्रकरण पंजीबद्ध कर संबंधित ठेकेदार एवं प्राचार्य को नोटिस जारी कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।

आउटसोर्स कर्मचारी का शोषण 

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय शाहपुर में सामग्री क्रय में अनियमितता एवं आउटसोर्स पर कार्यरत कर्मचारियों को निर्धारित मानदेय का भुगतान नहीं किए जाने एवं ठेकेदार को मेस व्यय की अधिक राशि का भुगतान करने आदि संबंधी शिकायतों की जांच के लिए कमेटी गठित की गई थी।  

एसडीओ करेंगे सत्यापन

एकलव्य आवासीय विद्यालय में सामग्री का सत्यापन शासन द्वारा निर्धारित बायलॉज के अनुसार विद्यालयीन स्तर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व की अध्यक्षता में गठित समिति से कराए जाने के निर्देश भी पृथक से अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शाहपुर द्वारा जारी किए गए है। वर्ष 2023-24 में विक्रय की गई सामग्रियों का नियमों का परिप्रेक्ष्य में सत्यापन की कार्रवाई अनुविभागीय अधिकारी शाहपुर के द्वारा की जाएगी। 

⇒ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!