मध्य प्रदेश अतिथि शिक्षकों को मानदेय भुगतान हेतु 297 करोड आवंटन आदेश जारी - MP NEWS

मध्य प्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय के अंतर्गत लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा वित्त विभाग के निर्देश के बाद अतिथि शिक्षकों को मानदेय भुगतान हेतु आवंटन आदेश जारी कर दिया गया है। इसकी एक कॉपी एमपी एजुकेशन पोर्टल पर अपलोड की गई है। इस समाचार में डायरेक्ट लिंक उपलब्ध कराई जा रही है। दोनों विकल्पों से डाउनलोड कर सकते हैं। 

आवंटन आदेश का मुख्य बिंदु

उक्तानुसार विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं ट्राइबल ब्लाक में स्थित मॉडल विद्यालयों हेतु जिला शिक्षा अधिकारी के डी.डी.ओ. कोड में कुल राशि रूपये 297,10,55,800/- (राशि रू. दो सौ सन्तान्वे करोड़ दस लाख पचपन हजार आठ सौ मात्र) के आहरण की स्वीकृति प्रदान की जाती है। यह आवंटन अतिथि शिक्षकों के मानदेय हेतु बजट शीर्ष 27-2202-02-109-(0101/0102/0103)-0701-44-001 मद में उपलब्ध आवंटन से अंतरित किया जायेगा। 

Madhya Pradesh Guest Teacher honorarium payment allotment order direct link for download

लोक शिक्षण संचालनालय, भोपाल मध्य प्रदेश से जारी आवंटन आदेश में बालाघाट बड़वानी बैतूल भिंड छिंदवाड़ा छतरपुर झाबुआ भोपाल बालाघाट दमोह दतिया देवास धार डिंडोरी गुना खंडवा खरगोन मंडल रतलाम शिवानी शहडोल शिवपुरी श्योपुर सीधी अनूपपुर बुरहानपुर अलीराजपुर गुना ग्वालियर हरदा होशंगाबाद इंदौर जबलपुर कटनी मंदसौर मुरैना नरसिंहपुर नीमच पन्ना रायसेन राजगढ़ रतलाम रीवा सागर सतना सीहोर शिवानी टीकमगढ़ उज्जैन उमरिया विदिशा अशोक नगर सिंगरौली एवं निवाड़ी आदि जिलों के अतिथि शिक्षकों को वेतन जारी किया गया है। यहां क्लिक करने पर सिस्टम आपको रीडायरेक्ट करेगा और आपकी स्क्रीन पर एमपी एजुकेशन पोर्टल पर अपलोड किया गया आवंटन आदेश डिस्प्ले हो जाएगा। टोटल 7 पेज की पीडीएफ फाइल है। ऑनलाइन पढ़ सकते हैं अथवा डाउनलोड कर सकते हैं।  

⇒ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!