लंबे समय के बाद भारत के शेयर बाजार में कोई ऐसी कंपनी अपना आईपीओ लेकर आ रही है, जिसके स्वागत में ग्रे मार्केट में ढोल नगाड़े बजाए जा रहे हैं। आईपीओ दिनांक 30 जनवरी को ओपन होगा परंतु 25 जनवरी को ऐलान कर दिया गया कि इस कंपनी के शेयर्स की भारी डिमांड होगी। इसके चलते 135 रुपए मूल्य के शेयर की Estimated Listing Price 277 रुपए हो सकती है। यदि यह पूर्वानुमान सही निकला तो इस आईपीओ को सब्सक्राइब करने वाले निवेशकों को मात्र 8 दिन में 105 प्रतिशत से अधिक का मुनाफा होगा।
About BLS E-Services Limited in Hindi
बीएलएस-ई सर्विसेज लिमिटेड कंपनी की स्थापना अप्रैल 2016 में हुई थी। यह BLS International Services Limited की सहायक कंपनी है। यह डिजिटल सर्विस प्रोवाइडर कंपनी है जो भारत के कई प्रमुख बैंकों को अपनी सेवाएं प्रदान करती है। कंपनी अपने काम को तीन भागों में विभाजित करती है।
(i) Business Correspondents Services;
(ii) Assisted E-services;
(iii) E-Governance Services.
अर्थात सरकार और कारोबार सभी को सेवाएं प्रदान करती है।
BLS E-Services Limited Financial Information
- कंपनी की संपत्ति 40 करोड़ से बढ़कर 179 करोड़ हो गई है।
- कंपनी का रेवेन्यू 65 करोड़ से बढ़कर 246 करोड़ हो गया है।
- Net Worth लगभग 10 करोड़ से बढ़कर लगभग 101 करोड़।
- बैंक लोन और बाजार की उधारी 11 करोड़ से घटकर 0.00
- Profit After Tax 3 करोड़ से बढ़कर 20 करोड़ हो गया है।
उपरोक्त सभी आंकड़े फाइनेंशियल ईयर क्लोजिंग डेट 31 मार्च 2021 और 31 मार्च 2023 के हैं। सरलता से समझने के लिए लगभग कर दिए गए हैं। कंपनी दावा करती है कि पिछले 1 साल में उसका रेवेन्यू 150.31% बढ़ गया है और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में 277.94% की वृद्धि हुई है।
BLS E-Services IPO open closing listing date
- आईपीओ दिनांक 30 जनवरी को ओपन होगा।
- BLS E-Services IPO की क्लोजिंग डेट 1 फरवरी 2024 है।
- अलॉटमेंट 2 फरवरी रिफंड्स 5 फरवरी को होंगे।
- डिमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट 5 फरवरी को होंगे।
- स्टॉक मार्केट BSE, NSE में लिस्टिंग की तारीख 6 फरवरी 2024 घोषित की गई है।
BLS E-Services IPO issue price lot size investment
- Face Value ₹10 per share
- Price Band ₹129 to ₹135 per share
- Lot Size 108 Shares
- Investment ₹14,580
BLS E-Services IPO GMP Trend
ग्रे मार्केट में BLS SEWA को काफी अच्छा रिस्पांस मिला है। कंपनी द्वारा अपना आईपीओ प्राइस घोषित करने से पहले 23 जनवरी को ग्रे मार्केट में ₹60 प्रीमियम घोषित हो गया था। 24 जनवरी को ₹110 और 25 जनवरी को प्रीमियम की राशि 142 रुपए हो गई है। ग्रे मार्केट में कंपनी को फाइव स्टार फायर रेटिंग मिली है। किसी दिनांक 25 जनवरी के आंकड़े को आधार मानकर चलें तो इस आईपीओ को सब्सक्राइब करने वाले निवेशकों को मात्र 8 दिन में 105 प्रतिशत से ज्यादा का प्रॉफिट होगा।
डिस्क्लेमर:- कृपया इन्वेस्टमेंट का डिसीजन बनाने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह मशवरा जरूर करें एवं हमेशा ध्यान रखें कि स्टॉक मार्केट में जब आप इन्वेस्ट करते हैं तो उसका सारा जोखिम हमेशा सिर्फ आपका होता है।
व्हाट्सएप में प्रतिदिन बिजनेस आइडियाज एवं बिजनेस न्यूज़ प्राप्त करने के लिए कृपया यहां क्लिक करके व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वाइन करें। पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।