CTET JANUARY 2024 - पिछले सालों के पेपर से OMR SHEET भरने की PRACTICE कैसे करें Part -5

CTET JANUARY 2024 जिसका आयोजन 21 जनवरी 2024 को होना है। उम्मीद है कि आप उसकी तैयारी में अपने ओएमआर शीट के साथ लग चुके होंगे। अगर आपने CTE JANUARY 2024 का कोई भी आर्टिकल मिस कर दिया है तो यहां क्लिक करके पढ़ें:- 
https://www.bhopalsamachar.com/2024/01/ctet-january-2024-exam-syllabus-2024.html?m=1
https://www.bhopalsamachar.com/2024/01/ctet-exam-tips-omr-sheet-ctet-2024-part.html?m=1
https://www.bhopalsamachar.com/2024/01/ctet-exam-tips-and-tricks-omr-part-2.html?m=1
https://www.bhopalsamachar.com/2024/01/ctet-exam-tips-and-tricks-omr-part-3.html?m=1
https://www.bhopalsamachar.com/2024/01/ctet-january-2024-omr-sheet-practice.html?m=1
उम्मीद है ये सभी आर्टिकल्स आप की तैयारी को बूस्ट करने में आपकी मदद करेंगे।

HOW TO FILL OMR SHEET CORRECTLY 

1.ऑफलाइन एग्जाम में सबसे महत्वपूर्ण होती है OMR SHEET, इसलिए जब भी OMR SHEET भरना शुरू करें सभी फिलिंग्स को बहुत ध्यानपूर्वक भरें क्योंकि इस पर व्हाइटनर लगाना पूरी तरह से मना है।
2. अपनी सभी अपनी सभी फॉर्मेलिटीस जैसे- अपना नाम, रोल नंबर ,डेट ऑफ बर्थ आदि सभी को बहुत ही ध्यानपूर्वक भरे। रोल नंबर भरने के लिए बॉक्स की संख्या और रोल नंबर के अंकों की संख्या में अंतर होता है जिसके कारण कई बार गलत Roll Number भरा हो जाता है। इसलिए अपने इनविजीलेटर से पूछ कर ही अपना रोल नंबर ओएमआर शीट में भरें। 
3. अगर आप ओएमआर शीट का प्रिंट आउट निकाल कर बचे हुए दिनों उसमें 150 गोले काले करने की प्रैक्टिस करेंगे तो CDP के अनुसार आपकी मोटर स्किल्स एक्टिव हो जाएंगे और आपके एग्जाम देते समय ज्यादा प्रेशर नहीं रहेगा क्योंकि आप इस काम को करने के लिए Used to हो चुके होंगे।

4. चूँकि सीटेट पेपर में पूछे जाने वाले प्रश्न काफी लंबी होते हैं और उनके ऑप्शंस भी काफी लंबे होते हैं जो की एक बार पढ़ने पर आसानी से समझ में नहीं आते हैं, उन्हें कम से कम दो बार तो पढ़ना ही पड़ता है। एक क्वेश्चन को पढ़ने के लिए, समझने के लिए और साथ में ओएमआर शीट का गोला काला करने के लिए आपके पास सिर्फ 45 सेकंड का ही समय होता है। 

5. CTET PAPER 1 & 2 में 2:30 घंटे का समय मिलता है, जो कि आपको लगेगा की बहुत ज्यादा है परंतु  जब आप एग्जाम देना शुरू करेंगे तो वह ढाई घंटा कब और कहां चला जाएगा आपको बिल्कुल भी पता नहीं चलेगा। आपको उस ढाई घंटे में से ही 15 मिनट में फॉर्मेलिटी पूरी करनी है तो आप इसे 2 घंटे मानकर ही चलें। 

6.Test booklet से क्वेश्चन पढ़कर सॉल्व करने में और ओएमआर शीट को भरने में लगने वाले समय का बैलेंस बनाकर चलें वरना कई बार स्टूडेंट के साथ ऐसा भी होता है कि वह पूरा पेपर अपनी क्वेश्चन बुकलेट में तो सॉल्व कर लेते हैं परंतु ओएमआर शीट भरने की बारी आने तक पेपर का टाइम खत्म हो जाता है।

7. इसलिए बेहतर होगा कि आप एक क्षेत्र को सॉल्व करते जाएं और उसके साथ ही ओएमआर शीट में उसके सर्किल भी डार्क करते जाएं।
8. ऐसा करने से आपको थोड़ा सेल्फ कॉन्फिडेंस भी रहेगा कि आपने कम से कम 30 क्वेश्चन, 60 क्वेश्चन, 90 क्वेश्चन तो सॉल्व कर ही लिए हैं और अभी कितने और करना बाकी है।

9. या फिर आप डेढ़ घंटे में टेक्सबुक से क्वेश्चन पढ़कर सॉल्व करें और बचे हुए आधे घंटे में ओएमआर शीट के 150 CIRCLE DARK करें।
10. परंतु इसके लिए आपकी प्रेक्टिस काफी अच्छी होनी चाहिए कि आप 150 गोले 30 मिनट में बिना किसी गड़बड़ी के डार्क कर ले।

CTET SPECIAL TIPS & TRICKS 

PAPER 1 में 05 सेक्शन होते हैं। जिसमें से आप मैथ्स के बैकग्राउंड से होते हुए भी मैथ्स के Section को सबसे लास्ट में सॉल्व कीजिए, क्योंकि कई बार मैथ्स में ऐसे सवाल आ जाते हैं जो कि आपकी "शान के खिलाफ" होते हैं और मैं तो उसे सॉल्व करके ही रहूंगा या रहूंगी और वो question solve भी हो जाएगा सही या गलत अभी आपको पता नहीं चलेगा पर वह आपका कम से कम 10 मिनट खराब कर ही देगा। इसलिए मैथ्स के Section को सबसे लास्ट में ही टच करें। 

CTET OLD PAPERS DIRECT LINK DOWNLOAD 

CTET PREVIOUS YEAR OUESTION PAPER AND ANSWER KEY  DECEMBER 2019 - Paper 1 
https://cdnbbsr.s3waas.gov.in/s3443dec3062d0286986e21dc0631734c9/uploads/2022/03/2022033031.pdf
https://cdnbbsr.s3waas.gov.in/s3443dec3062d0286986e21dc0631734c9/uploads/2022/03/2022033144.pdf

CTET PREVIOUS YEAR QUESTION PAPER AND ANSWER KEY DECEMBER 2019 PAPER 2
https://cdnbbsr.s3waas.gov.in/s3443dec3062d0286986e21dc0631734c9/uploads/2022/03/2022033063.pdf
https://cdnbbsr.s3waas.gov.in/s3443dec3062d0286986e21dc0631734c9/uploads/2022/03/2022033186.pdf 
WRITTEN BY- SHAILY SHARMA ( CTET QUALIFIED)

⇒ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए।-इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!