भोपाल को 2 महीने में ग्रीन केपीटल बनाने की रणनीति तैयार - MP NEWS

Bhopal Samachar
0
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल नगर में कार्बन उर्त्सजन नियंत्रित करके क्लीन केपीटल के साथ ही ग्रीन कैपीटल बनाने के लिए सोलर सिटी बनाने के लिए वातावरण तैयार करके आगामी 2 माह में घरों और विभिन्न स्थलों पर सोलर पैनल लगाए जायेंगे। गुरूवार को संभाग आयुक्त सभाकक्ष में सम्पन्न हुई बैठक में भोपाल में क्रमबद्ध तरीके से 11 सौ मेगावाट सोलर एनर्जी स्थापना और उपयोग का लक्ष्य निर्धारित कर क्रमबद्ध ढंग से जन सहयोग से अमल किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री जी ने भोपाल के अलावा इंदौर और उज्जैन नगर को सोलर सिटी बनाने के निर्देश दिए हैं। 

भोपाल में 2000 मेगावाट बिजली की खपत होती है

बैठक में नगर निगम की महापौर श्रीमती मालती राय, प्रमुख सचिव ऊर्जा श्री संजय दुबे, संभागायुक्त डॉ. पवन शर्मा, कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, ऊर्जा विकास निगम के एमडी श्री गणेश शंकर मिश्रा, आयुक्त नगर निगम श्री फ्रेंक नोबल सहित विद्युत वितरण कंपनी, ऊर्जा विकास निगम आदि के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में तय किया गया है कि भोपाल को सोलर सिटी बनाने और कार्बन उत्सर्जन कम करने के लिए शीघ्र ही वातावरण निर्माण करने के लिए सभी 21 जोन में जागरूकता अभियान चलाकर नागरिकों को अपने आवास की छतों सहित अन्य स्कूल कालेज और शासकीय कार्यालयों आदि में सोलर पैनल लगवाने का अभियान चलाया जायेगा। तय किया गया है कि भोपाल में 1100 मेगावाट सोलर एनर्जी के लक्ष्य को क्रमबद्ध तरीके से प्राप्त किया जायेगा और आगामी 2 माह में लगभग 25 हजार स्थलों पर सोलर पैनल लगाने के प्रयास किए जायेंगे। भोपाल में वर्तमान में 2000 मेगावाट विद्युत की खपत है। 

भोपाल की सभी कॉलोनी में विशेष अभियान चलाया जाएगा

प्रमुख सचिव श्री संजय दुबे ने इस अभियान के लिए शासन के विशेषत: ऊर्जा विकास निगम के प्रावधानों की जानकारी दी। उन्होंने एक से 3 किलोवाट के घरेलू सोलर पैनल के लिए अपनाई जाने वाली प्रक्रिया और अनुदान आदि के प्रावधानों की जानकारी दी। उन्होंने रहवासी संघों के बीच विशेष अभियान चलाकर प्रतिस्पर्धा जागृत करने और इससे होने वाले फायदों की भी जानकारी दी। श्री दुबे ने नगर निगम से एक सुसंगत कार्य योजना के साथ भोपाल को सोलर सिटी बनाने के लिए अग्रणी भूमिका निभाने की अपेक्षा की। उन्होंने बताया कि भोपाल में 1100 मेगावाट सोलर एनर्जी के इस्तेमाल से यह क्षमता 285 लाख पेड़ों के बराकर कार्बन उत्सर्जन सोखने की होगी। 

सोलर सिस्टम के लिए सब्सिडी फ्री फलो कर दी गई है

बैठक में प्रमुख सचिव ऊर्जा श्री संजय दुबे ने कहा कि सोलर यूनिट लगाने की लागत पांच साल में वसूल हो जाती है और अगले बीस साल तक मुफ्त बिजली मिल जाती है। कार्बन उत्सर्जन कम करने के लिए लोगों को सौर ऊर्जा अपनानी चाहिए। श्री दुबे ने कहा कि अधिक से अधिक लोगों को सौर ऊर्जा से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि बिजली कंपनी एक दिन में सोलर सिटी के लिए नेट मीटर लगा देगी। बिजली कंपनी की टीम नगर निगम की टीम के साथ मिलकर जागरूकता अभियान चलाएगी, वार्डों में प्रजेंटेशन भी दिया जाएगा। प्रमुख सचिव श्री दुबे ने कहा कि सब्सिडी फ्री फलो कर दी गई है। 

भोपाल को ग्रीन बनाने के लिए ई वाहन, उद्योग में ग्रीन एनर्जी, वाटरबाडी में सोलर एनर्जी, 5 स्टार रेटिंग के विद्युत उपकरणों के उपयोग को बढ़ावा देने के साथ ही वृक्षारोपण पर भी जोर दिया गया । बैठक में महापौर श्रीमती मालती राय ने कहा कि वे भोपाल को देश की सबसे ग्रीन राजधानी बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगी । उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि वे ऊर्जा विकास निगम के अधिकारियों के साथ बैठकर कार्य योजना बनाएं । जिससे भोपाल को सोलर राजधानी बनाया जा सके। 

⇒ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!