ना फ्रेंचाइजी - ना स्टार्टअप, सिर्फ एक लैपटॉप से डेढ़ लाख और ऑफिस से 5 लाख महीने की कमाई: business ideas

25-50 लाख की जरूरत नहीं है। ना तो किसी कंपनी की फ्रेंचाइजी या डीलरशिप लेनी है और ना ही कोई स्टार्टअप शुरू करना है। सिर्फ एक लैपटॉप काफी है। इसकी मदद से डेढ़ लाख रुपए महीने की कमाई आसानी से कर सकते हैं और यदि आप अपना ऑफिस शुरू कर लेते हैं तो ₹500000 महीने का बिजनेस भारत के किसी भी शहर में किया जा सकता है। 

New business opportunities in india 

भारत का पूरा बाजार डिजिटल हो चुका है। यहां तक की दुकानदारों की पारंपरिक किताब बही खाता भी ऑनलाइन हो गई है। किसी भी दुकान को कंप्यूटराइज्ड और ऑनलाइन करने के लिए कुछ सॉफ्टवेयर्स की जरूरत होती है। दुकानदारों के पास पैसा तो होता है परंतु इतनी नॉलेज और टाइम नहीं होता कि वह अपने लिए उपयुक्त सॉफ्टवेयर की तलाश कर पाएं। ज्यादातर दुकानदारों को तो यह भी पता नहीं होता कि सॉफ्टवेयर कहां मिलता है। आप अपने शहर की दुकानदारों और कारोबारी की इस प्रॉब्लम को सॉल्व कर सकते हैं। सरल शब्दों में समझ लीजिए कि आपको आपको केवल "सॉफ्टवेयर सेल्स और सर्विस" खोलने है। 

भारतीय दुकानदार को कुल कितने प्रकार के सॉफ्टवेयर की जरूरत पड़ती है 

इनवेंट्री मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर की मदद से दुकान में मौजूद माल की उपलब्धता, मात्रा और मूल्य का पता चलता है। इसी सॉफ्टवेयर से पता चलता है कि दुकानदार ने कोई प्रोडक्ट कितने पैसे में खरीदा और कितने में बेचा। इससे पता चल जाता है कि उसे कुल कितना ग्रॉस प्रॉफिट हुआ।

कस्टमर रिलेशन मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर की मदद से एक दुकानदार अपने ग्राहकों के बारे में न केवल जानकारी कलेक्ट कर लेता है बल्कि उनसे नियमित रूप से कम्युनिकेशन स्थापित कर सकता है। आपने देखा हुआ कई दुकानदार बिल बनाते समय आपसे आपका नाम और मोबाइल नंबर पूछते हैं। यह जानकारी वह अपने कस्टमर रिलेशन मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर में फीड कर देते हैं। यह सॉफ्टवेयर बिक्री बढ़ाने में मदद करता है।

फाइनेंस मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर की मदद से दुकानदार, व्यापारी, कारोबारी एवं कंपनियां अपनी फाइनेंशियल पोजिशन को ट्रैक कर पाती हैं। कितनी पूंजी लगाई थी, स्टॉक में कितने मूल्य का माल है, कितना बैंक लोन है, बाजार से क्या कुछ उधारी ले रखी है, किस-किस को उधारी दे रखी है, कौन सी किस्त जमा करना है और किससे किस्त की वसूली करना है सब कुछ पता चल जाता है। लाल जी की जरूरत ही नहीं पड़ती।

ई-कॉमर्स सॉफ्टवेयर की मदद से व्यापारी एवं कंपनियां अपने प्रोडक्ट ऑनलाइन विक्रय कर पाती हैं। इसके बारे में आपको सब कुछ पता है। ज्यादा बताने की आवश्यकता नहीं है। केवल इतना ध्यान दिलाना था कि ऑनलाइन खरीद बिक्री के पीछे भी एक सॉफ्टवेयर होता है।

  • ऑटोमेशन सॉफ्टवेयर की मदद से दुकान के कुछ काम ऑटोमेटिक कर दिए जाते हैं।
  • मार्केटिंग सॉफ्टवेयर के माध्यम से बिक्री बढ़ाई जाती है।
  • लोजिस्टिक सॉफ्टवेयर के माध्यम से प्रोडक्ट की शिपिंग कर सकते हैं।
  • इसके अलावा अकाउंटिंग और कर्मचारियों की अटेंडेंस इत्यादि के लिए भी सॉफ्टवेयर की जरूरत होती है। 

इतने सारे सॉफ्टवेयर कहां से मिलेंगे, कितना इन्वेस्टमेंट आएगा? 

इसमें आपका इन्वेस्टमेंट जीरो पैसा होगा। बहुत सारे ऑनलाइन प्रोग्राम है। आपको बस इस तरह की वेबसाइट पर जाना है और यहां उपलब्ध सॉफ्टवेयर्स को, अपने शहर की दुकानदारों को बेचना है या फिर किराए पर देना है। सफल मध्यस्थता करने पर आपको सॉफ्टवेयर निर्माता की तरफ से फीस मिलेगी और आप अपने लोकल व्यापारी से भी फीस ले सकते हैं लेकिन यह अपना बिजनेस मॉडल नहीं है। लोकल व्यापारी से फीस नहीं लेंगे बल्कि फ्री सर्विस देंगे। साल भर का पूरा मेंटेनेंस चार्ज सॉफ्टवेयर की कीमत में जोड़कर बताएंगे। 

व्यापारी आपसे महंगा क्यों लेगा, ऑनलाइन सस्ता क्यों नहीं खरीदेगा?

भारत के व्यापारी आज भी ऑनलाइन झंझट में नहीं पढ़ना चाहते। उनको अपना पूरा कारोबार ऑनलाइन चाहिए लेकिन वह खुद अपना समय किसी भी सॉफ्टवेयर में खर्च करने के लिए तैयार नहीं है, और फिर वैसे भी एक व्यापार में दर्जनों सॉफ्टवेयर लगते हैं। भारत में व्यापारी चाहता है कि वह एक फोन करें और सॉफ्टवेयर इंजीनियर और उसके सामने खड़ा हो। भले ही वह फीस ले ले लेकिन पूरी प्रॉब्लम सॉल्व करके चला जाए। बस आपको उसकी यही इच्छा तो पूरी करनी है। कुछ सॉफ्टवेयर डेवलपर तो वाइट लेवल प्रोडक्शन भी करते हैं। सॉफ्टवेयर पर किसी का नाम नहीं होता। एक बार सॉफ्टवेयर खरीदकर आप उसे कितनी भी बार कितने भी लोगों को बेच सकते हैं। यहां हम आपकी सुविधा के लिए कुछ सॉफ्टवेयर कंपनियों और वेबसाइट के नाम दे रहे हैं, लेकिन आप अपने लिए इंटरनेट पर सर्च करके सबसे बेस्ट का चुनाव कर सकते हैं:-

HubSpot Solutions Partner Program

छोटे बिजनेस के लिए CRM, मार्केटिंग और कस्टमर सर्विस टूल्स रिसेल करें। लोकल शॉप्स को इनबाउंड मार्केटिंग सॉल्यूशन्स प्रदान करने का मौका मिलता है। इसमें उच्च टियर पर बेहतर कमीशन रेट्स और रेवेन्यू शेयर की सुविधा है। ट्रेनिंग और सर्टिफिकेशन की जरूरत पड़ती है, लेकिन कोई अपफ्रंट कॉस्ट नहीं लगता। ज्यादा जानकारी के लिए hubspot.com/partners पर जाएं। 

Microsoft Partner Network (MPN)

Office 365, Azure जैसे सॉफ्टवेयर रिसेल करें; लोकल दुकानों के लिए क्लाउड टूल्स उपलब्ध कराएं। इसमें आपको भारी डिस्काउंट्स और मल्टी-लेवल कमीशन मिलता है। ट्रेनिंग और सर्टिफिकेशन दोनों फ्री हैं। Microsoft जैसी कंपनी का ब्रांड नेम मिलता है, जिससे किसी का भरोसा जीतने में मुश्किल नहीं होगी। ज्यादा जानकारी के लिए partner.microsoft.com पर जाएं। 

Shopify Partner Program

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म रिसेल करें; लोकल शॉप्स को ऑनलाइन स्टोर सेटअप करने में मदद करें। सब्सक्रिप्शन पर रिकरिंग कमीशन और वॉल्यूम बोनस मिलते हैं। यह सर्विस प्रोवाइडर्स के लिए डिजाइन किया गया है, जहां मार्केटिंग मटेरियल्स भी प्रदान किए जाते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए partners.shopify.com पर जाएं। 

Wix Partner Program

वेबसाइट बिल्डर रिसेल करें; छोटे दुकानदारों को ई-कॉमर्स साइट्स बनाने में सहायता करें। प्रीमियम साइट्स पर 20%+ रेवेन्यू शेयर की कमाई होती है। यह फ्रीलांसर्स और एजेंसीज के लिए उपयुक्त है, बिना किसी फीस के। ज्यादा जानकारी के लिए partners.wix.com पर जाएं। 

QuickBooks ProAdvisor Program

अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर जैसे इनवॉयसिंग और पेरोल रिसेल करें; लोकल रिटेलर्स के लिए उपयोगी टूल्स दें। रिकरिंग कमीशन और टॉप परफॉर्मर्स के लिए इंसेंटिव्स उपलब्ध हैं। प्रोएडवाइजर सर्टिफिकेशन जरूरी है। ज्यादा जानकारी के लिए quickbooks.intuit.com/partners पर जाएं। 

Pipedrive Solution Providers Program

सेल्स CRM रिसेल करें; छोटे बिजनेस को लीड मैनेजमेंट टूल्स प्रदान करें। एलीट टियर पर डिस्काउंट्स और प्रीमियर पर रेवेन्यू शेयर मिलता है। ऑनबोर्डिंग ट्रेनिंग और टेरिटरी कवरेज की आवश्यकता होती है। ज्यादा जानकारी के लिए pipedrive.com/en/partners पर जाएं। 

Zoho Partner Program

CRM, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट सूट रिसेल करें; लोकल शॉप्स के लिए बिजनेस टूल्स उपलब्ध कराएं। सेल्स और रिन्यूअल्स पर आकर्षक मार्जिन कमाएं। इम्प्लीमेंटेशन सपोर्ट और को-मार्केटिंग की सुविधा मिलती है। ज्यादा जानकारी के लिए zoho.com/partners पर जाएं। 

UpMenu Reseller Program

रेस्टोरेंट ऑर्डरिंग सिस्टम रिसेल करें; लोकल फूड शॉप्स के लिए ऐप्स और लॉयल्टी प्रोग्राम दें। सब्सक्रिप्शन्स पर 16.5% से 50% डिस्काउंट मिलता है, जो रेस्टोरेंट्स की संख्या पर निर्भर करता है। रजिस्ट्रेशन और ऑनबोर्डिंग के बाद शुरू कर सकते हैं, खासकर फूड बिजनेस फोकस के लिए। ज्यादा जानकारी के लिए upmenu.com/reseller पर जाएं। 

ActiveCampaign SaaS Reseller Program

मार्केटिंग ऑटोमेशन रिसेल करें; छोटे दुकानदारों को ईमेल और सेल्स टूल्स दें। 20-30% लाइफटाइम कमीशन और 25-55% डिस्काउंट की सुविधा है। एजेंसीज के लिए डिजाइन किया गया है, सर्टिफिकेशन ऑप्शन के साथ। ज्यादा जानकारी के लिए activecampaign.com/partner पर जाएं। 

EngageBay Software Reseller Program

व्हाइट-लेबल CRM और मार्केटिंग टूल्स रिसेल करें; लोकल बिजनेस के लिए कस्टमाइज्ड सॉल्यूशन्स दें। पहले 10 अकाउंट्स पर 50% डिस्काउंट और अपनी प्राइसिंग सेट करने की आजादी मिलती है। ब्रैंडिंग कस्टमाइजेशन और डैशबोर्ड एक्सेस उपलब्ध है। ज्यादा जानकारी के लिए engagebay.com/partners पर जाएं। 

महीने का 5 लाख कैसे कमाएंगे 

अकेले काम करेंगे तो महीने में डेढ़ लाख से ज्यादा नहीं कमा सकते। सबको सर्विस भी देनी है इसलिए क्लाइंट्स की संख्या लिमिटेड ही रखनी पड़ती है लेकिन यदि अपना ऑफिस खोल लेते हैं तो आप अपने नीचे टीम बना सकते हैं। आपकी टीम का सदस्य आपके प्रतिनिधि के तौर पर व्यापारियों को सर्विस देने जाएगा। इस प्रकार पूरे बिजनेस का कंट्रोल आपके पास में रहेगा और आप पूरे शहर के व्यापारियों को एक साथ सर्विस दे सकते हैं। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!