Upcoming IPO - टाटा की कंपनी, 14 दिन में 60% रिटर्न का पूर्वानुमान GMP Trend Smart investment

भारत के सबसे प्रतिष्ठित कारोबारी समूह टाटा की कंपनी Tata Technologies Limited में निवेश के लिए ग्रे मार्केट में इन्वेस्टर्स की लाइन लग गई है। ₹500 के शेयर के लिए लोग 298 रुपए प्रीमियम (GMP) देने को तैयार है। आईपीओ 22 नवंबर को ओपन होगा और शेयर बाजार में 5 दिसंबर को लिस्टिंग होगी। जितने भी इन्वेस्टर्स इस आईपीओ को सब्सक्राइब कर पाएंगे उन्हें मात्र 14 दिनों में 60% रिटर्न मिलने का पूर्वानुमान है। 

Tata Technologies IPO GMP Trend

ग्रे मार्केट में टाटा टेक्नोलॉजी के आईपीओ ने 17 अक्टूबर से धूम मचा रखी है। कंपनी ने आईपीओ प्राइस घोषित नहीं किया था लेकिन मार्केट में इन्वेस्टर्स 257 रुपए प्रीमियम देने के लिए तैयार थे। आज जब आईपीओ का प्राइस घोषित हुआ तो यह प्रीमियम की रकम बढ़कर 258 रुपए हो गई है। कंपनी ने आईपीओ का प्राइस ₹500 घोषित किया है। ग्रे मार्केट के विशेषज्ञों का अनुमान है कि शेयर बाजार में टाटा टेक्नोलॉजी के शेयर्स की लिस्टिंग कम से कम 798 रुपए पर होगी। अर्थात जो कोई भी ₹500 मूल्य का आईपीओ सब्सक्राइब कर पाएगा उसे मात्र 14 दिनों में 60% का रिटर्न मिल जाएगा। 

Tata Technologies IPO open close listing date - Timeline

  • आईपीओ ओपनिंग डेट 22 नवंबर। 
  • आईपीओ क्लोजिंग डेट 24 नवंबर। 
  • अलॉटमेंट 30 नवंबर रिफंड्स 1 दिसंबर। 
  • डिमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट 4 दिसंबर। 
  • BSE, NSE शेयर बाजार में लिस्टिंग की तारीख 5 दिसंबर। 
  • Face Value ₹2 per share
  • Price Band ₹475 to ₹500 per share
  • Lot Size 30 Shares 
  • मिनिमम इन्वेस्टमेंट ₹15000 
  • मैक्सिमम इन्वेस्टमेंट ₹195000 

Tata Technologies Limited Financial Information

  • कंपनी की संपत्ति 3572 करोड़ से बढ़कर 5201 करोड़। 
  • कंपनी का रेवेन्यू 200425 करोड़ से बढ़कर 4500 करोड़। 
  • नेट वर्थ 2142 करोड़ से बढ़कर 2989 करोड़। 
  • Reserves and Surplus 1897 करोड़ से बढ़कर 2605 करोड़। 
  • कंपनी पर लोन एवं उधारी कंपनी द्वारा घोषित नहीं की गई। 
  • प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 239 करोड़ से बढ़कर 624 करोड़। 
उपरोक्त सभी आंकड़े क्लोजिंग डेट 31 मार्च 2021 और 31 मार्च 2023 के हैं। सरलता से समझने के लिए लगभग कर दिए गए हैं। 

Tata Technologies IPO Lead Manager(s)

  • Jm Financial Limited (Past IPO Performance)
  • Citigroup Global Markets India Private Limited (Past IPO Performance)
  • Bofa Securities India Limited (Past IPO Performance) 

डिस्क्लेमर:- कृपया इन्वेस्टमेंट का डिसीजन बनाने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह मशवरा जरूर करें एवं हमेशा ध्यान रखें कि स्टॉक मार्केट में जब आप इन्वेस्ट करते हैं तो उसका सारा जोखिम हमेशा सिर्फ आपका होता है। 

✔ व्हाट्सएप में प्रतिदिन बिजनेस आइडियाज एवं बिजनेस न्यूज़ प्राप्त करने के लिए कृपया यहां क्लिक करके व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वाइन करें। ✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!