Stock Market - चेन्नई की ई-कॉमर्स कंपनी के IPO से 14 दिन में 17% रिटर्न का GMP Trend

भारत के स्टॉक मार्केट में दो कंपनियों के आईपीओ 29 नवंबर ओपन हो चुके हैं और तीन कंपनियों की आईपीओ 30 नवंबर को ओपन होने जा रहे हैं। इनमें से चेन्नई की कॉमर्स कंपनी के बारे में ग्रे मार्केट में प्रीमियम घोषित कर दिया गया है। विशेषज्ञों का मानना है कि जो कोई भी इस कंपनी की आईपीओ को सब्सक्राइब करेगा, शेयर बाजार में लिस्टिंग वाले दिनों से लगभग 17% का फायदा होगा। 

ABOUT NET AVENUE TECHNOLOGIES PRIVATE LIMITED

कंपनी का नाम Net Avenue Technologies Limited है। RAJESH NAHAR और RITESH KATARIYA  ने सन 2008 में chennaibazaar के नाम से पार्टनरशिप फर्म शुरू की थी। सफलता मिली तो समझ में आया कि चेन्नई उनके कारोबार के लिए काफी बड़ा नहीं है बल्कि उन्हें पूरे भारत की तरफ देखना चाहिए। इसको ध्यान में रखते हुए सन 2015 में दोनों ने Cbazaar लॉन्च किया। इससे पहले दोनों ने अपनी कंपनी NET AVENUE TECHNOLOGIES PRIVATE LIMITED की स्थापना कर ली थी। 

राजेश और रितेश दोनों के सपने बड़े हैं। हालांकि दूसरी ई कॉमर्स कंपनियों की तरह ना तो उनके पास सफलता के कोई बड़े रिकॉर्ड है और ना ही यह पूरी तरह से बर्बाद होकर डूब गए हैं। इनकी कहानी अलग है। बाजार में लगातार बने हुए हैं और संघर्ष कर रहे हैं। कंपनी प्रॉफिट में चल रही है। अब तक बैंक और दूसरे लोगों से लोन लेकर अपना बिजनेस चला रहे थे परंतु अब शेयर मार्केट में पब्लिक से कैपिटल कलेक्ट करने के लिए आ रहे हैं। आईपीओ दिनांक 30 नवंबर 2023 को ओपन होने जा रहा है। 

Net Avenue Technologies IPO Timeline (open close listing date)

  • आईपीओ ओपन डेट 30 नवंबर 2023 
  • आईपीओ क्लोजिंग डेट 4 दिसंबर 2023 
  • अलॉटमेंट 7 दिसंबर रिफंड्स 8 दिसंबर 
  • डिमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट 11 दिसंबर 2013 
  • NSE SME शेयर बाजार में लिस्टिंग की तारीख 12 दिसंबर 2023 
  • Face Value ₹1 per share
  • Price Band ₹16 to ₹18 per share
  • Lot Size 8000 Shares
  • मिनिमम इन्वेस्टमेंट ₹144,000 
  • मैक्सिमम इन्वेस्टमेंट ₹144,000 

Net Avenue Technologies IPO GMP Trend

कंपनी ने दिनांक 23 नवंबर को अपना आईपीओ प्राइस ओपन कर दिया था। ₹1 मूल्य के शेयर के लिए कंपनी ने निवेशकों से 18 रुपए की मांग की है। कंपनी का वही खाता बहुत उत्साहवर्धक नहीं है। बस इतना है कि कंपनी अभी तक घाटे में नहीं गई है। कंपनी के प्रमोटर्स के पास में फिलहाल 45.31% की शेयर होल्डिंग है जो इस आईपीओ के बाद 33.28 प्रतिशत रह जाएगी। शायद यही कारण है कि ग्रे मार्केट के विशेषज्ञों ने कंपनी के प्रमोटर्स और कंपनी की कुंडली की जांच पड़ताल करने में काफी समय लगाया। 25 नवंबर तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन गुड न्यूज़ यह है कि 26 नवंबर को ग्रे मार्केट में ₹3 प्रीमियम घोषित किया गया और आईपीओ ओपन के एक दिन पहले 29 नवंबर तक प्रीमियम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। 

ग्रे मार्केट के विशेषज्ञों का मानना है कि नेट एवेन्यू का ₹1 मूल्य का शेयर, जिसके लिए कंपनी 18 रुपए की मांग कर रही है, जब शेयर मार्केट में लिस्ट होगा तो उसकी कीमत कम से कम 21 रुपए होगी। यदि यह पूर्वानुमान सही साबित होता है तो जो कोई भी इस कंपनी के आईपीओ को दिनांक 30 नवंबर 2023 को सब्सक्राइब कर लेगा उसे मात्र 14 दिनों में लगभग 17% का फायदा होगा। 

IPO GMP Trend - किस कंपनी से कितने रिटर्न की संभावना

  • Graphisads 0.00% 
  • Marinetrans India 0.00% 
  • Net Avenue Technologies 16.67% 
  • AMIC Forging 23.81% 
  • Deepak Chemtex 40.00%  

डिस्क्लेमर:- कृपया इन्वेस्टमेंट का डिसीजन बनाने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह मशवरा जरूर करें एवं हमेशा ध्यान रखें कि स्टॉक मार्केट में जब आप इन्वेस्ट करते हैं तो उसका सारा जोखिम हमेशा सिर्फ आपका होता है। 

✔ व्हाट्सएप में प्रतिदिन बिजनेस आइडियाज एवं बिजनेस न्यूज़ प्राप्त करने के लिए कृपया यहां क्लिक करके व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वाइन करें। ✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !