जबलपुर भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस का समय बदला, नई समय सारणी पढ़िए - MP NEWS

जबलपुर से लेकर भोपाल तक के उन सभी रेल यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण समाचार है जो अपनी यात्रा के लिए आधारताल रानी कमलापति इंटरसिटी एक्सप्रेस का इस्तेमाल करते हैं। पश्चिम मध्य रेलवे ने इस ट्रेन का समय बदल दिया है। नवीन समय सारणी जारी कर दी गई है। 

अधारताल जबलपुर रानी कमलापति भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस की नई समय सारणी

गाड़ी संख्या 22188 अधारताल-रानी कमलापति इण्टरसिटी ट्रेन 5 नवम्बर 2023 से संशोधित समय सारिणी के अनुसार चलेगी। संशोधित समय सारणी के अनुसार गाड़ी संख्या 22188 अधारताल-रानी कमलापति इण्टरसिटी ट्रेन प्रतिदिन अधारताल स्टेशन से शाम 4:15 बजे प्रस्थान कर जबलपुर 4:27 बजे, मदनमहल 4:44 बजे, श्रीधाम 5:18 बजे, नरसिंहपुर 5:43 बजे, करेली 5:59 बजे, गाडरवारा 6:19 बजे, पिपरिया 6:53 बजे, इटारसी 8:05 बजे, नर्मदापुरम रात 8:38 बजे और गंतब्य स्टेशन रानी कमलापति रात 10:20 बजे पहुंचेगी। नर्मदापुरम रेलवे-स्टेशन पर ट्रेन वर्तमान में 8.18 बजे आती है। नए समय के अनुसार 20 मिनिट देरी से 8.38 बजे पहुंचेगी। यात्री रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 से भी ट्रेन के संशोधित समय सारिणी की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है। 

 पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें  ✔ यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें। ✔ यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!