BHOPAL चुनाव समाचार - ध्रुव नारायण के आरोपों का जवाब नहीं दे पाए डिफॉल्टर आरिफ मसूद

प्रदेश की राजधानी भोपाल की मध्य विधानसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी के पावरफुल नेता श्री आरिफ मसूद और भारतीय जनता पार्टी के दबंग नेता श्री ध्रुव नारायण सिंह के बीच सीधी प्रतिस्पर्धा है। चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा प्रत्याशी श्री ध्रुव नारायण सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी श्री आरिफ मसूद पर डिफाल्टर होने का आरोप लगाया, श्री मसूद की ओर से इसका कोई जवाब नहीं दिया गया। 

आरिफ मसूद ने बैंक का लोन नहीं चुकाया, पत्नी को 31 लाख का गिफ्ट दिया

भाजपा प्रत्याशी श्री ध्रुव नारायण सिंह ने जनसंपर्क के दौरान एक डॉक्यूमेंट दिखाते हुए कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी श्री आरिफ मसूद बैंक डिफाल्टर हैं। उन्होंने बैंक का 65 लाख रुपए नहीं चुकाया है। जबकि अपनी पत्नी को 31 लाख 28 हजार 200 रुपए का गिफ्ट दिया है। श्री ध्रुव नारायण सिंह ने कहा कि, जो व्यक्ति बैंकों में जमा जनता का पैसा खाकर बैठ गया है, उसे जनता से वोट मांगने का क्या अधिकार है। 

आरिफ मसूद ने कहा कि जनता जवाब देगी

ध्रुवनारायण सिंह के आरोपों पर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कहा, 'मुझे किसी के किसी आरोप पर जवाब नहीं देना। जनता चुनाव में जवाब देगी। जनता ने 2018 में जो फैसला दिया था वैसा ही फैसला जनता इस बार भी करेगी।' 

भाजपा प्रत्याशी श्री ध्रुव नारायण सिंह की ओर से भोपाल समाचार डॉट कॉम को भेजे गए दस्तावेज 





 पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें  ✔ यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें। ✔ यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!