BHOPAL NEWS - सिद्धार्थ इंडेन गैस एजेंसी संचालक के खिलाफ मामला दर्ज, ग्राहकों की गैस चोरी का आरोप

Bhopal Samachar
0
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शाहपुरा त्रिलंगा क्षेत्र में स्थित सिद्धार्थ इंडियन गैस एजेंसी के संचालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। कई ग्राहकों की शिकायत के बाद कलेक्टर की टीम द्वारा छापामार जांच की गई। इस दौरान कई शिकायत सही पाई गई। घरेलू रसोई गैस के उपभोक्ताओं को वितरित किए जाने वाले रसोई गैस सिलेंडर में गैस की मात्रा निर्धारित से कम पाई गई। 

SIDDHARTH INDANE GAS AGENCY, BHOPAL - सिलेंडर में पूरी गैस नहीं थी

भोपाल कलेक्टर कार्यालय से बताया गया है कि, प्राप्त शिकायतों के आधार पर बुधवार को जिला आपूर्ति नियंत्रक भोपाल के निर्देशानुसार खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी एवं नापतौल विभाग के नापतौल निरीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से मेसर्स सिद्वार्थ इण्डेन गैस एजेंसी शाहपुरा त्रिलंगा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सुश्री कुसुम अहिरवार, श्री सनद शुक्ला एवं नापतौल निरीक्षक श्री जी.के. भावसार द्वारा गैस एजेंसी के गोदाम से निकले 3 गैस लोडिंग ऑटो को परवलिया थाने पर निरीक्षण किया गया जिसमें 14.2 किग्रा क्षमता के 07 घरेलू गैस सिलेण्डरों में निर्धारित मानक मात्रा से कम गैस होना पाया गया जिनको नापतौल विभाग द्वारा जप्त किया गया। 

सिद्वार्थ इण्डेन गैस एजेंसी भोपाल- गोदाम के स्टॉक में गड़बड़ी मिली

खाद्य विभाग के अन्य दल श्री पुष्पराज पाटिल एंव श्री मयंक द्विवेदी कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी द्वारा गैस एजेंसी एवं गोदाम का निरीक्षण किया गया जिसमें ऑनलाईन स्टॉक से घरेलू सिलेण्डर भरे 47 नग कम तथा घरेलू सिलेण्डर खाली 07 नग अधिक, व्यवसायिक सिलेण्डर खाली 107 नग कम एवं भरे 02 कम पाये गये। 47.5 कि. ग्राम के भरे 25 कम, खाली 30 अधिक पाये गये अधिक पाये गये सिलेण्डर को मौके से जप्त किया गया। एजेंसी की विस्तृत जांच प्रचलित है। गैस एजेंसी के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर आगामी कार्यवाही हेतु कलेक्टर के न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है। 

 पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें  ✔ यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें। ✔ यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!