BHOPAL NEWS - फायर ब्रिगेड हाई अलर्ट पर, हेल्पलाइन नंबर नोट कीजिए - bhopal fire brigade number

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में दीपावली के अवसर पर फायर ब्रिगेड टीम को हाई अलर्ट पर रखा गया है। 28 फायर ब्रिगेड, 20 टैंकर, 314 कर्मचारी 24 घंटे ड्यूटी पर रहेंगे। दावा किया गया है कि हेल्पलाइन नंबर की तीसरी रिंग बजाने से पहले फोन रिसीव कर लिया जाएगा।

पिछले साल भोपाल में दीपावली पर आगजनी की 25 घटनाएं हुई थी

पिछली दिवाली पर भोपाल में छोटी-बड़ी 25 आगजनी हुई थी। बैरागढ़, अवधपुरी, कोलार, करोंद, न्यू मार्केट, हमीदिया रोड, छोला, इंद्रपुरी, बाग सेवनिया आदि जगह हादसे हुए थे। ज्यादातर आग लगने की घटनाएं आतिशबाजी की चिंगारी की वजह से हुई थी। सबसे बड़ी आग बैरागढ़ स्थित रेडिमेड कपड़ा दुकान में लगी थी। रेलवे स्टेशन रोड पर वर्षा स्वीट्स के पास कपड़े की दुकान रात डेढ़ बजे धधकने लगी थी।

fire brigade bhopal contact number

फतेहगढ़, जिंसी चौराहा, कोलार, होशंगाबाद, रायसेन रोड, करोंद, गोविंदपुरा, माता मंदिर समेत शहर के सभी 11 स्टेशनों पर दमकल और पानी के टैंकर खड़े रखे जाएंगे, जो सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचकर आग बुझाएंगे।

दीपावली पर आगजनी से बचने के लिए क्या करें

  • सावधानी से पटाखे चलाए।
  • बच्चों को पटाखे अकेले न चलाने दें।
  • आतिशबाजी के दौरान बाल्टी या अन्य किसी बर्तन में पानी भरकर पास में रखें।
  • पटाखे चलाने के दौरान यदि जल जाए तो तुरंत पानी और एंटीसेप्टिक क्रीम का उपयोग करें।
  • अधिक तेज आवाज वाले पटाखे न चलाएं।
  • गाड़ियों के पास आतिशबाजी न करें।
  • घर या दुकान में दीपक, मोमबत्ती या अगरबत्ती की बुझने की देखरेख करें।

भोपाल फायर ब्रिगेड हेल्पलाइन नंबर 

निगम कंट्रोल रूम- 0755-2542222, 2540220 व 2701401 

 पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें  ✔ यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें। ✔ यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!