MP NEWS - मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों की अर्धवार्षिक परीक्षा निरस्त

मध्यप्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय के अंतर्गत संचालित माध्यमिक विद्यालयों में अर्धवार्षिक परीक्षा निरस्त कर दी गई है। इसके लिए राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल की ओर से आधिकारिक घोषणा कर दी गई है। परीक्षा का नवीन टाइम टेबल बाद में घोषित किया जाएगा। 

मध्यप्रदेश में जो बच्चे मतदाता नहीं उनकी परीक्षा चुनाव के कारण निरस्त

राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल से जारी पत्र में लिखा है कि राज्य शिक्षा केन्द्र का पत्र क्र. राशिके/ मूल्यांकन / मुद्रण / 7105-06 भोपाल दिनांक 26.09.2023 के द्वारा प्रदेश की प्रारंभिक स्तर की कक्षा 4 से 8 की शालाओं में अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन 2023-24 का आयोजन 6 से 18 नवम्बर 2023 के मध्य किए जाने हेतु समय-सारणी जारी की गई थी। दिनांक 17 नवम्बर 2023 को विधानसभा निर्वाचन की मतदान तिथि निर्धारित होने से उक्त परीक्षा निरस्त की जाती है। अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन सत्र 2023-24 के आयोजन संबंधी समय-सारणी शीघ्र ही जारी की जाएगी। 



 पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें  ✔ यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें। ✔ यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!