MP IAS TRANSFER LIST - मंत्रालय एवं राजधानी BHOPAL में आईएएस अधिकारियों की तबादला सूची

मध्य प्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय ने मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की पदस्थापना में परिवर्तन का आदेश जारी किया है। इसमें कुल चार अधिकारियों के नाम शामिल है। इसमें चुनावी शिकायत के कारण किसी भी जिले का कलेक्टर अथवा कोई अन्य आईएएस अधिकारी नहीं बदल गया है। 

MP IAS NEW POSTING LIST

  1. श्री वीएस चौधरी कोलसानी - उप सचिव नगरीय विकास एवं आवास विभाग से प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश जल निगम भोपाल। 
  2. श्री शिवराज सिंह वर्मा - वेटिंग से उपसचिव नगरीय विकास एवं आवास विभाग। 
  3. श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी - वेटिंग से प्रबंध संचालक राज्य बीमा एवं फार्म विकास निगम भोपाल। 
  4. श्रीमती वंदना शर्मा - वेटिंग से उपसचिव वाणिज्य कर विभाग। 

संजय कुमार शुक्ला IAS प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश जल निगम भोपाल प्रभार से मुक्त

उपरोक्तानुसार श्री वी. एस. चौधरी कोलसानी द्वारा प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश जल निगम, भोपाल का कार्यभार ग्रहण करने पर श्री संजय कुमार शुक्ला, भाप्रसे (1994), प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग तथा प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश जल निगम भोपाल तथा प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश शासन, औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग (अतिरिक्त प्रभार) केवल प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश जल निगम भोपाल के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे।

श्रीमती प्रीति मैथिल IAS प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम भोपाल के प्रभार से मुक्त

उपरोक्तानुसार श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा प्रबंध संचालक, राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम, भोपाल का कार्यभार ग्रहण करने पर श्रीमती प्रीति मैथिल, भाप्रसे (2009), अपर सचिव, मुख्यमंत्री तथा प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम, भोपाल (अतिरिक्त प्रभार) केवल प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम भोपाल के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगी। 

 पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें  ✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!