क्या आपने फूड प्रोडक्ट्स और मसाला इंडस्ट्री में महाराजा और डबल हाथी ब्रांड के नाम सुने हैं। गुजरात, महाराष्ट्र और राजस्थान में 2100 डीलर और 3700 रिटेलर्स के भारी-भरकम नेटवर्क वाली कंपनी मधुसूदन मसाला के कारोबार में शेयर होल्डर बनने का मौका आ गया है। यदि आप इस कंपनी के कारोबार के बारे में जानते हैं और आपको विश्वास है कि यह कंपनी भविष्य में पूरे भारत का लीडर बन सकती है, तो यह आपके लिए गुड न्यूज़ और बेस्ट अपॉर्चुनिटी है।
मधुसूदन मसाला कंपनी की कहानी
40 साल पुरानी गुजरात की कंपनी मधुसूदन मसाला को डबल हाथी के नाम से पहचाना जाता है। इस कंपनी की शुरुआत सन 1977 में हुई थी। सन 1980 में जामनगर गुजरात में पहली दुकान खोली गई और डबल हाथी के नाम से मसालों की बिक्री शुरू हुई। कंपनी के मसाले इतने ज्यादा पसंद किए गए कि मात्र 1 साल में कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट शुरू हो गई थी। इस कंपनी का लास्ट डेवलपमेंट सन 2018 में हुआ जब कंपनी ने अपने कोल्ड स्टोरेज सेटअप किए। गुजरात की यह कंपनी गुजरात के अलावा राजस्थान और महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कारोबार करती है, लेकिन अब इंडिया का लीडर बनना चाहती है। इसी के चलते कंपनी स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग करने जा रही है।
Madhusudan Masala IPO Date, Price, GMP, Review, Details
- मधुसूदन मसाला आईपीओ ओपनिंग डेट- 18 सितंबर 2023
- मधुसूदन मसाला आईपीओ क्लोजिंग डेट- 21 सितंबर 2023
- कंपनी को कितना पैसा चाहिए- 23.80 करोड़
- कुल कितने शेयर उपलब्ध हैं- 34 लाख
- मधुसूदन मसाला आईपीओ प्राइस बैंड- 66 से 70 रुपए प्रति शेयर
- मधुसूदन मसाला आईपीओ LOT SIZE- 2,000 शेयर
- मधुसूदन मसाला में मिनिमम इन्वेस्टमेंट - ₹140000
- मधुसूदन मसाला की GMP- 85% प्रीमियम
- मधुसूदन मसाला की संभावित लिस्टिंग प्राइस- ₹129
- मधुसूदन मसाला आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर- हेम सिक्योरिटीज
- मधुसूदन मसाला आईपीओ का इश्यू रजिस्टर- कैफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड
डिस्क्लेमर- यह समाचार मधुसूदन मसाला लिमिटेड की ऑफिशल वेबसाइट एवं कंपनी की तरफ से शेयर बाजार में उपलब्ध कराई गई जानकारी पर आधारित है। निवेश करने से पहले कृपया अपने स्तर पर जांच पड़ताल अवश्य करें।
✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। ✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।