MPPSC NEWS- दंत चिकित्सा विशेषज्ञ भर्ती परीक्षा, 89 कैंडीडेट्स की उम्मीदवारी निरस्त

Bhopal Samachar

Madhya Pradesh Public Service Commission Indore

मध्य प्रदेश शासन के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु दंत चिकित्सा विशेषज्ञ भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया है। इस प्रक्रिया के दौरान 89 उम्मीदवारों की उम्मीदवारी निरस्त कर दी गई है। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर द्वारा आधिकारिक सूचना जारी कर दी गई है, जो एमपीपीएससी की ऑफिशल वेबसाइट पर उपलब्ध है एवं इस समाचार में उसकी डायरेक्ट लिंक उपलब्ध कराई जा रही है।

MPPSC Dental Specialist Exam 2022, candidature canceled 

उल्लेखनीय है कि है कि मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पत्र क्रमांक 3576 द्वारा दंत चिकित्सा विशेषज्ञ के पद हेतु उम्मीदवारी निरस्त किए जाने के संबंध में सूचना जारी की है गौरतलब है कि मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा विज्ञापन क्रमांक 09/2022 दिनांक 17 अगस्त 2022 एवं समय-समय पर जारी शुद्धपत्रों के अंतर्गत मध्य प्रदेश शासन के लोग स्वस्थ एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत चिकित्सा विशेषज्ञ के कुल 14 रिक्त पदों की पूर्ति के लिए विज्ञापन जारी किया गया था।
  • चयन प्रक्रिया पूरी होने के बाद मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा अभिलेख प्राप्ति के अंतिम तिथि दिनांक 27 अक्टूबर 2022 निर्धारित की गई थी परंतु अलग-अलग कारणों को  द्रष्टिगत  रखते हुए 89 उम्मीदवारों की उम्मीदवारी निरस्त कर दी गई है।
  • 64 आवेदकों के अभिलेख कार्यालय आयोग कार्यालय में आज दिनांक तक प्राप्त नहीं हुए हैं अतः इन 64 उम्मीदवारों की उम्मीदवारी निरस्त की जाती है।
  • 19 आवेदक के अभिलेख आयोग कार्यालय में अंतिम तिथि 27 अक्टूबर 2022 के पश्चात प्राप्त होने के कारण उम्मीदवारी निरस्त की जाती है।
  • 06 आवेदकों के आवेदन पत्रों की जांच /संवीक्षा उपरांत अलग - अलग कारणों से आवेदकों की उम्मीदवारी निरस्त की जाती है।

MPPSC दंत चिकित्सा विशेषज्ञ 2022 के पदों हेतु उम्मीदवारी निरस्त किए जाने संबंधी Detailed Notice पढ़ने या download करने के लिए यहां दिए गए लिंक / यूआरएल को कॉपी करके अपने ब्राउज़र में ओपन करें।
https://mppsc.mp.gov.in/uploads/advertisement/Dental_Specialist_2022_Dated_14_09_2023.pdf 

 पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।  ✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!