MP NEWS- शासकीय स्कूल शिक्षा में बीआरसी और एपीसी प्रतिनियुक्ति की तारीख में संशोधन

मध्य प्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित सरकारी स्कूलों में अध्यापन की व्यवस्था को सुधार करने के लिए राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा विकासखंड स्त्रोत समन्वयक एवं सहायक परियोजना समन्वयक के रिक्त पदों पर पूर्ति हेतु प्रक्रिया शुरू की गई है। इसमें आज प्रतिनियुक्ति पर पदस्थापन के संबंध में पूर्व घोषित तारीखों में परिवर्तन कर दिया गया है। 

MP EDUCATION- बीआरसी और एपीसी प्रतिनियुक्ति- नवीन डेट शीट

  • आवेदन करने की तारीख 20 सितंबर से बढ़ाकर 30 सितंबर। 
  • स्क्रुटनी के उपरांत पत्र आवेदनों की सूची का जिला शिक्षा केंद्र के सूचना पटल पर प्रदर्शन 22 सितंबर के स्थान पर 3 अक्टूबर को। 
  • एलिजिबल शिक्षक कर्मचारियों की जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय में परीक्षा 27 सितंबर के स्थान पर 5 अक्टूबर को। 
  • चिन्हित परीक्षा केदो में उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 29 सितंबर के स्थान पर 6 अक्टूबर को। 
  • अनंतिम मेरिट सूची का प्रकाशन 3 अक्टूबर के स्थान पर 9 अक्टूबर को। 
  • दवा एवं आपत्ति के निराकरण के बाद फाइनल मेरिट सूची का प्रकाशन 5 अक्टूबर के स्थान पर 10 अक्टूबर को। 
  • प्रतिनियुक्ति पर पद स्थापना आदेश जारी करने की तारीख 6 अक्टूबर के स्थान पर 11 अक्टूबर को। 

ऑफिशल डॉक्युमेंट डाउनलोड करने के लिए कृपया नीचे दिए गए यूआरएल को कॉपी करके अपने ब्राउज़र में ओपन करें आपकी स्क्रीन पर एमपी एजुकेशन पोर्टल पर अपलोड किया गया नवीन प्रतिनियुक्ति कार्यक्रम डिस्प्ले हो जाएगा। जिसे डाउनलोड एवं प्रिंट भी किया जा सकता है। 
https://www.educationportal.mp.gov.in/Portal/Public/View_Circular.aspx?id=88965 


 पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।  ✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!