बागेश्वर धाम वाले पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की भोपाल में कथा और दिव्य दरबार का कार्यक्रम मौसम विभाग के रेड अलर्ट के चलते स्थगित कर दिया गया था। इसके साथ ही नवीन तारीखों की घोषणा भी कर दी गई थी। आज आधिकारिक रूप से कार्यक्रम के आयोजक एवं स्थानीय विधायक श्री विश्वास कैलाश सारंग ने पूरे कार्यक्रम का टाइम टेबल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान घोषित किया।
भोपाल में बागेश्वर वाले शास्त्री जी के कार्यक्रम का टाइम टेबल
- दिनांक 26 सितंबर को शोभायात्रा निकाली जाएगी।
- दिनांक 27 सितंबर से हनुमंत कथा का आयोजन होगा।
- दिनांक 28 सितंबर को सुबह 10:00 बजे दिव्य दरबार लगेगा।
- दिनांक 28 सितंबर को दोपहर 2:00 बजे कथा का आयोजन होगा।
- दिनांक 28 सितंबर को अनंत चतुर्दशी के अवसर पर श्री गणेश पूजन एवं प्रतिमा विसर्जन भी होगा।
बागेश्वर धाम वालों के भोपाल कार्यक्रम की खास बातें और पता
- देश भर से कुल 10 लाख श्रद्धालु शामिल होंगे।
- भोपाल से 1 लाख श्रद्धालु शामिल होंगे।
- श्रद्धालुओं के भोजन एवं रात्रि विश्राम की व्यवस्था कार्यक्रम स्थल पर होगी।
- कार्यक्रम स्थल पर प्राथमिक चिकित्सा केंद्र भी होगा।
- भोपाल के रेलवे स्टेशन से कथा स्थल तक के लिए निशुल्क परिवहन व्यवस्था होगी।
- कथा स्थल पर पर्याप्त मात्रा में पेयजल की व्यवस्था होगी।
कार्यक्रम स्थल का पता
पीपुल्स मॉल के पीछे 55 एकड़ का ग्राउंड
करौंद, भोपाल मध्य प्रदेश
करौंद, भोपाल मध्य प्रदेश
✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। ✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।