MP NEWS- सरकार ने आत्मनिर्भर भाइयों का पैसा लाडली बहना को दे दिया, 8 भाई बर्बाद, भोपाल में डेरा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के तहत की गई अपील के बाद लाइसेंस लेकर ठेकेदार बने युवाओं से सरकारी स्कूलों के मेंटेनेंस का काम तो करवा लिया परंतु पेमेंट नहीं किया। अधिकारी कहते हैं कि तुम्हारे हिस्से का पेमेंट लाडली बहनों को कर दिया गया है। युवाओं का कहना है कि उन्होंने कर्ज लेकर काम किया है। पेमेंट नहीं मिला तो बर्बाद हो जाएंगे। अपना पैसा पाने के लिए युवा ठेकेदारों ने भोपाल में डेरा डाल दिया है। 

मुख्यमंत्री की अपील पर आत्मनिर्भर हुए थे

उल्लेखनीय है कि आत्मनिर्भर भारत के साथ मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश अभियान का ऐलान किया था। मुख्यमंत्री ने युवाओं का आह्वान किया था कि वह सरकारी नौकरी का पीछा छोड़, आत्मनिर्भर बने, अपना काम शुरू करें, सरकार उनकी मदद करेगी। श्री शिवराज सिंह चौहान की अपील पर सरकारी नौकरी की कतार में खड़े हजारों युवा, लाइन से बाहर निकले और अपना काम शुरू कर दिया। दिवेश परौहा, सत्येंद्र कुशवाहा, रोहित तिवारी एवं शुभम कुशवाहा सहित 8 युवा ठेकेदारों ने भोपाल में डेरा जमा लिया है। उनका कहना है कि आत्मनिर्भर होने के लिए उन्होंने ठेकेदारी शुरू की थी। 

मुख्यमंत्री की योजना ने कर्जदार बना दिया

स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से रीवा, सतना, विदिशा एवं सिवनी जिले में कर्ज लेकर सरकारी स्कूलों के मेंटेनेंस का काम किया था। सबका मिलाकर करीब डेढ़ करोड़ रुपए का पेमेंट है। बाजार से लोन लिया है इसलिए ब्याज भी चल रहा है। युवाओं का कहना है कि जब वह पेमेंट लेने के लिए डिपार्टमेंट के पास गए थे, स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि, जब मेंटेनेंस के लिए आर्डर दिया था तब विभाग के पास बजट भी था परंतु लाडली बहना योजना लॉन्च हो जाने के बाद सरकार ने बजट वापस ले लिया। 

जब तक पैसा नहीं मिलेगा भोपाल नहीं छोड़ेंगे 

युवा ठेकेदारों का कहना है कि जब तक उन्हें उनका पेमेंट नहीं मिलेगा वह भोपाल नहीं छोड़ेंगे। क्योंकि यदि पेमेंट नहीं मिला और आचार संहिता लग गई, तो वह बर्बाद हो जाएंगे। बाजार से लोन का ब्याज चल रहा है। आत्मनिर्भर बनने के चक्कर में कर्जदार बन गए हैं। 

 पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।  ✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!