मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जबलपुर का आरोप है कि स्कूल शिक्षा विभाग में चल रही पदोन्नति प्रक्रिया (उच्च पद का प्रभार) में पक्षपात किया जा रहा है। तृतीय श्रेणी के शिक्षक कर्मचारियों को अब तक उच्च पद का प्रभार नहीं दिया गया है, जबकि पहले से उच्च पद पर बैठे शिक्षकों की लिस्ट लगातार जारी हो रही है।
पदोन्नति के नाम पर श्रेणी-2 के लोक सेवकों प्राचार्य 10+2 से सहायक संचालक शिक्षा, प्राचार्य हाईस्कूल से प्राचार्य 10+2 तथा व्याख्याता के पद से प्राचार्य हाईस्कूल के पद पर उच्च पद का प्रभार देने के आदेश जारी कर दिये गये हैं, किन्तु श्रेणी-3 के लोक सेवक उच्च श्रेणी शिक्षक से व्याख्याता / प्रधानाध्यापक माध्यमिक शाला, सहा. शिक्षक से उच्च श्रेणी शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक से उच्च माध्यमिक शिक्षक, प्राथमिक शिक्षक से माध्यमिक शिक्षक एवं लिपिक संवर्ग के कर्मचारियों के साथ शिक्षा विभाग द्वारा सौतेला व्यवहार करते हुए उन्हें उच्च पद का प्रभार देने के आदेश आज दिनांक तक जारी नहीं किये गये हैं, जिससे इस संवर्ग के लोक सेवक बिना पदोन्नति के ही सेवा निवृत्त हो जा रहे है। जिस कारण इस संवर्ग के लोक सेवकों में भारी आक्रोश एवं निराशा व्याप्त है।
संघ के योगेन्द्र दुबे, अवधेश तिवारी, मनोज राय द्वय, जवाहर केवट, नरेद्र सेन, शहजाद द्विवेदी, रजनीश पाण्डे, दालचन्द पासी, अरूण दुबे, विनोद साहू, के. जी. पाठक, प्रदीप राय, अजय सिंह ठाकुर, के.के. तिवारी, होरीलाल नाथ, हर्ष मनोज दुबे, बलराम नामदेव, नेतराम झारिया, नरेन्द्र शुक्ला, दीपक पटैल, राजू पाठक, मनोज पाटकर, आदि ने आयुक्त लोक शिक्षण म.प्र. भोपाल से मांग की है कि श्रेणी -3 अन्तर्गत आने वाले समस्त संवर्ग के लोक सेवकों को भी उच्च पद का प्रभार दिये जाने के आदेश जारी किये जावे, अन्यथा संघ धरना प्रदर्शन, आन्दोलन हेतु वाध्य होगा जिसका संपूर्ण उत्तरदायित्व शिक्षा विभाग का होगा ।
✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। ✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।