मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की दक्षिण पश्चिम विधानसभा सीट से टिकट की दावेदारी कर रहे कांग्रेस पार्टी के नेता श्री संजीव सक्सेना के समर्थकों ने आज कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री कमलनाथ के घर पर शक्ति प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी चाहते हैं कि, इस विधानसभा क्षेत्र से पीसी शर्मा की जगह संजीव सक्सेना को टिकट दिया जाए।
भोपाल में कांग्रेस नेता संजीव सक्सेना को टिकट के लिए प्रदर्शन
कांग्रेस नेता श्री संजीव सक्सेना की ओर से दावा किया गया है कि, दक्षिण पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में कुल 233 पोलिंग बूथ हैं और प्रत्येक पोलिंग बूथ से 30 लोग शक्ति प्रदर्शन में शामिल हुए। इस प्रकार टोटल 6990 लोग इस प्रदर्शन में शामिल हुए हैं। उल्लेखनीय है कि इस विधानसभा से वर्तमान में श्री पीसी शर्मा विधायक हैं जो न केवल कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता है बल्कि पिछली कमलनाथ सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। प्रदर्शन करने वालों का दावा है कि यदि श्री संजीव सक्सेना को टिकट मिलता है तो कांग्रेस पार्टी की जीत पक्की है।
कमलनाथ ने डिप्लोमेटिक आंसर दिया
कांग्रेस नेता श्री संजीव सक्सेना के पीआरओ ने बताया कि, कमलनाथ ने संजीव सक्सेना समर्थकों से कहा जिताऊ कैंडिडेट को टिकट देंगे। यानी, कमलनाथ ने श्री संजीव सक्सेना के समर्थकों को कोई ऐसा आश्वासन नहीं दिया है जिसके चलते श्री संजीव सक्सेना के समर्थक मिठाई बांट सकें। शक्ति प्रदर्शन के बाद श्री संजीव सक्सेना के समर्थन में पत्र देकर कमलनाथ जी के बंगले से श्यामला हिल्स स्थित टैगोर हॉस्टल तक पैदल मार्च किया।
✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। ✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।