मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज छतरपुर में आयोजित विकास पर्व के तहत कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की। इस दौरान उन्होंने मध्यप्रदेश में बढ़े हुए बिजली के बिलों की वसूली स्थगित करने का ऐलान भी किया।
छतरपुर विकास पर्व के दौरान मुख्यमंत्री की घोषणा
मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, छतरपुर के विकास पर्व कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि, मुझे बताया गया है कि कुछ जगह पर बिजली के ज्यादा बिल आए हैं। आप चिंता मत करना, ऐसे बिजली उपभोक्ता जो केवल एक किलोवाट तक बिजली की खपत करते हैं, ऐसे उन सभी उपभोक्ताओं के बढ़े हुए बिजली बिल की वसूली स्थगित कर जांच की जाएगी।
छतरपुर नौगांव के लिए अन्य महत्वपूर्ण घोषणाएं
- सर्वसुविधायुक्त नवीन बस स्टैंड बनाया जाएगा।
- सुंदर और शानदार लाड़ली बहना पार्क बनाया जाएगा।
- शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में कंप्यूटर आईटी और इलेक्ट्रिक ब्रांच खोली जाएगी।
- 50 बेड के अस्पताल को भविष्य में 100 बिस्तर का अस्पताल किया जाएगा।
✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। ✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।