माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल द्वारा स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद किए जाने वाले अंशकालिक / सांध्यकालीन पाठ्यक्रम स्नातकोत्तर पत्रोपाधि एक वर्षीय (2 सेमेस्टर) पाठ्यक्रमों (पी.जी. डिप्लोमा) में प्रवेश के लिए प्रवेश हेतु रजिस्ट्रेशन की लिंक ओपन कर दी गई है। ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट दिनांक 20 अगस्त 2023 घोषित की गई है।
MCU BHOPAL PG DIPLOMA COURCE LIST
1 पी.जी. डिप्लोमा योगिक स्वास्थ्य प्रबंधन PGDYHM
2 पी.जी. डिप्लोमा इवेंट मैनेजमेंट PGDEM
3 पी.जी. डिप्लोमा- वीडियो प्रोडक्शन PGDVP
4 पी.जी. डिप्लोमा सायबर सिक्योरिटी PGDCS
5 पी.जी. डिप्लोमा फिल्म जर्नलिज्म PGDFJ
6 पी.जी. डिप्लोमा मोबाइल जर्नलिज्म PGDMOJO
7 पी.जी. डिप्लोमा सोशल मीडिया मैनेजमेंट PGDSMM
8 पी.जी. डिप्लोमा- रुरल जर्नलिज्म PGDRJ
9 पी.जी. डिप्लोमा इन ड्रामा एंड ऐक्टिंग PGDDA
10 पी.जी. डिप्लोमा इन वेब कम्यूनिकेशन PGDWC
11 पी.जी. डिप्लोमा इन भारतीय संचार परंपराएँ PGDICT
12 पी.जी. डिप्लोमा इन पर्यावरण संचार PGDEC
13 पी.जी. डिप्लोमा इन डिजीटल फोटोग्राफी PGDDP
14 पी.जी. डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन PGDCA (अंशकालिक)
रेगुलर डिग्री कोर्स के साथ भी पढ़ सकते हैं, कोई आयु सीमा नहीं
सांध्य कालीन कक्षाओं का आयोजन माखनलाल यूनिवर्सिटी के के बी-38, विकास भवन, एमपी नगर, भोपाल में किया जाएगा। उपरोक्त रोजगारमूलक अंशकालिक / सांध्यकालीन पाठ्यक्रमों में प्रवेश इस विश्वविद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राएं और अन्य विश्वविद्यालयों में अध्यनरत छात्र- छात्राएं भी ले सकते हैं। किसी भी आयु वर्ग के स्नातक उपाधि प्राप्त नौकरी-पेशा, व्यवसायी, सेना अधिकारी, सेवानिवृत्त महिला/पुरुष और गृहणियां इन पाठयक्रमों में प्रवेश हेतु आवेदन कर सकते हैं।
प्रवेश हेतु आवेदन केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे।
- ऑनलाइन आवेदन करने हेतु वेबसाइट www.mcu.ac.in या https://mcrpv.mponline.gov.in/portal/ ओपन करें।
- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 20 अगस्त 2023 रात्रि 12.00 बजे तक है।
- सभी सांध्यकालीन पाठ्यक्रमों में प्रवेश अर्हताकारी परीक्षा के प्राप्तांकों की मेरिट के आधार पर दिया जाएगा।
- विस्तृत जानकारी हेतु विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.mu.ac.in पर विजिट करें या दूरभाष नंबर 0755-2553523, मोबाईल नंबर 9893397378, 6263744610 (भोपाल) पर सम्पर्क करें।
✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। ✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।