BHOPAL NEWS- रेलवे स्टेशन का मैनेजर रिश्वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई

लोकायुक्त पुलिस मध्य प्रदेश की सीमा क्षेत्र में सभी प्रकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ एक्शन लेती है। भोपाल रेलवे स्टेशन के मैनेजर राजेश रायकवार को ₹5000 रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। 

कैंटीन से ₹6000 महीने प्रोटेक्शन मनी की मांग कर रहा था

लोकायुक्त पुलिस की ओर से बताया गया है कि, लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक को मंगलवार को सुखबीर सिंह भदौरिया ने लिखित शिकायत दी थी। भदौरिया पेटी कांट्रेक्टर है। उसका भोपाल रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म नंबर एक पर खान-पानी की कैंटीन है। शिकायत में भदौरिया ने बताया कि उससे स्टेशन मैनेजर (कमर्शियल) राजेश रायकवार प्रति माह 6 हजार रुपए बंदी रिश्वत के रूप में देने के लिए दबाव बना रहा है। कहता था कि रिश्वत दोगे तो शिकायत आने पर भी कोई कार्रवाई नहीं करेंगे और यदि रिश्वत की रकम नहीं दी तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसका विरोध करने पर अनावश्यक चालान करके परेशान करता है। 

शिकायत के सत्यापन के बाद बुधवार को लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में डीएसपी वीरेंद्र सिंह, ट्रेपकर्ता अधिकारी मयूरी गौर, निरीक्षक विकास पटेल व अन्य टीम के सदस्य भोपाल रेलवे स्टेशन पहुंचे। यहां पर प्लेटफॉर्म नंबर एक पर स्थित रेल विभाग के स्टेशन मैनेजर कमर्शियल) के कार्यालय में राजेश रायकवार को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। 

✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।  ✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!