मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रविवार की सुबह भारत में आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए भारत सरकार द्वारा स्थापित संघीय जाँच एजेंसी राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (अंग्रेज़ी:NIA- National Investigation Agency) की टीम ने सुबह 4:00 बजे 10 स्थानों पर छापामार कार्यवाही की ओर 10 से ज्यादा लोगों को हिरासत में ले लिया।
BHOPAL TODAY- समीना की तलाश में आई थी NIA की टीम
प्राथमिक जानकारी मिली है कि जहांगीराबाद से समीना और उनके देवर शोएब को हिरासत में लिया गया है। बताया गया है कि NIA की टीम के पास मौजूद लिस्ट में समीना का नाम सबसे ऊपर है। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों में भोपाल में कई ऐसे लोगों को पकड़ा गया है जिनके संबंध भारत में अशांति फैलाने वाले संगठनों से पाए गए हैं। इनमें से कुछ नागरिक ऐसे हैं जो दूसरे राज्यों से भोपाल आए थे और कुछ भोपाल के रहने वाले हैं।
SC-ST और आदिवासी विद्यार्थियों को टारगेट कर रहे हैं
भोपाल में एक ऐसे संगठन का पता भी चला है जो आसपास के जिलों से पढ़ाई करने के लिए भोपाल आने वाले SC-ST और आदिवासी विद्यार्थियों को टारगेट कर रहे हैं। हाल ही में बालाघाट की एक आदिवासी लड़की को बहला-फुसलाकर रूम पार्टनर बनाया और फिर ब्रेनवाश किया गया। इसके बाद भी जब लड़की उनके चंगुल में नहीं आई तो उसे बंधक बना लिया।
✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। ✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।