The National Law Institute University Bhopal
भारत सरकार की राष्ट्रीय न्यायिक अकादमी के अंतर्गत संचालित नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी भोपाल में असिस्टेंट प्रोफेसर के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु जॉब नोटिफिकेशन जारी किया गया है। कृपया ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें अथवा यहां उपलब्ध डायरेक्ट लिंक से RECRUITMENT NOTIFICATION एवं Application Form Download कर सकते हैं।
Assistant professor recruitment notification- bhopal
राष्ट्रीय विधि संस्थान विश्वविद्यालय से जारी भर्ती अधिसूचना के अनुसार उन्हें अंग्रेजी विषय में, कंप्यूटर साइंस विषय में, साइबरसिक्योरिटी विषय में और विधि के विभिन्न विषयों में सहायक प्राध्यापकों की आवश्यकता है। शैक्षणिक योग्यता यूजीसी के रेगुलेशन 2018 के अनुसार मांगी गई है। सातवां वेतनमान के अनुसार वेतन एवं भत्ते प्राप्त होंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 10 जुलाई 2023 शाम 5:00 बजे तक घोषित की गई है।
स्पष्ट किया गया है कि आवेदन के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और फिर इंटरव्यू के लिए इनवाइट किया जाएगा। यदि कोई उम्मीदवार एक से अधिक पदों के लिए आवेदन करना चाहता है तो उसे सभी आवेदनों के साथ अपने पूरे डॉक्यूमेंट अटैच करने होंगे।
एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद सभी दस्तावेज संलग्न करके सॉफ्ट कॉपी इस पते पर ईमेल करें- recruitment@nliu.ac.in
एप्लीकेशन की हार्ड कॉपी इस पते पर भेजें
to the Registrar, National Law Institute
University, Kerwa Dam Road, Bhopal – 462 044
यहां क्लिक करके RECRUITMENT NOTIFICATION – 02/2023 DOWNLOAD कर सकते हैं।
यहां क्लिक करके Application Form for Academic Positions Download कर सकते हैं।