मध्यप्रदेश में जबलपुर से लेकर महेश्वर तक के नर्मदा किनारे रहने वाले लोगों के लिए बाढ़ की चेतावनी जारी की गई है। लोगों से अपील की गई है कि वह तत्काल अपनी सुरक्षा के इंतजाम करें और नदी के किनारों से दूर चले जाएं। यह चेतावनी बरगी बांध परियोजना की ओर से जारी की गई है। बरगी डैम मैनेजमेंट की ओर से बताया गया है कि बांध में पानी फुल होने वाला है। कभी भी इस के गेट खोले जा सकते हैं।
बरगी बांध में 3500 घन मीटर प्रति सेकेंड वर्षा जल की आवक
रानी अवंती बाई लोधी सागर परियोजना बायां मैसनरी बांध संभाग के कार्यपालन यंत्री अजय सूरे ने बताया कि बरगी जलाशय का जल स्तर रविवार नौ जुलाई की सुबह 8 बजे 416.25 मीटर और शाम 8 बजे 416.90 मीटर रिकार्ड किया गया था। शाम 8 बजे की स्थिति में जलाशय में 3 हजार 500 घन मीटर प्रति सेकेंड वर्षा जल की आवक हो रही थी।
बरगी बांध के गेट कभी भी खोले जा सकते हैं
अजय सूरे ने बताया कि बांध आपरेशनल मैन्युअल के अनुसार बरगी बांध का जल स्तर 31 जुलाई तक 417.50 मीटर रखा जाना निर्धारित है। जलग्रहण क्षेत्र में लगातार वर्षा जल की आवक जारी रही तो बांध का जलस्तर जल्दी ही 417.50 मीटर के ऊपर पहुंच सकता है और जल स्तर को नियंत्रित करने जलद्वारों को कभी भी खोला जा सकता है। रानी अवंतीबाई लोधी सागर (बरगी बांध) का पूर्ण जल भराव स्तर 422.76 मीटर है।
✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए।
✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं।
क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।