IGNOU e-Content App यहां से Download करें, सभी भाषाओं में सारे कोर्स फ्री उपलब्ध

इग्नू ने हर विद्यार्थी तक शिक्षा सुलभ करने के लिए IGNOU e-Content App पर भी पाठ्य सामग्री दे रहा है। इग्नू के कुलपति ने कहा कि इग्नू की पाठ्य सामग्री एप पर भी उपलब्ध है। जो इग्नू के विद्यार्थी नहीं है वह भी इस एप के माध्यम से पढ़ाई के लिए इग्नू की पाठ्य सामग्री ले सकते हैं। इसका कोई शुल्क नहीं है। यही नहीं यदि कोई विद्यार्थी इग्नू के किसी कोर्स में दाखिला लिया है और उसे पाठ्य सामग्री हार्डकॉपी में नहीं चाहिए तो उसे फीस में 15 फीसद की छूट दी जाएगी।

13 क्षेत्रीय भाषाओं में छात्र कर सकते हैं पढ़ाई

इग्नू नई शिक्षा नीति के तहत क्षेत्रीय भाषाओं में भी छात्रों को शिक्षा दे रहा है। यह सुविधा ऑनलाइन भी है। प्रो. नागेश्वर राव ने बताया कि हमारे यहां सोशल साइंस में 13 क्षेत्रीय भाषाओं में विद्यार्थी पढ़ाई कर सकते हैं। उदाहरण के लिए उन्होंने बताया कि यदि विद्यार्थी जर्नलिज्म की पढ़ाई हिंदी भाषा में कर रहा है तो वह तेलुगु, कन्नड़ सहित अन्य भाषाओं में भी कर सकता है। 

IGNOU e-Content App Direct Link Download 

यहां क्लिक कीजिए, आप गूगल प्ले स्टोर के उस पेज पर पहुंच जाएंगे जहां IGNOU e-Content उपलब्ध है। आप सिंगल क्लिक करके अपने मोबाइल फोन में INSTALL - DOWNLOAD कर सकते हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!