BHOPAL NEWS- कांग्रेस पार्टी के पुजारियों को पुलिस ने बस में भरकर शहर से बाहर छोड़ा

मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी एवं कमलनाथ से जुड़े हुए पुजारी आज राजधानी भोपाल में थे। यह उनका निर्धारित कार्यक्रम था। वह अपनी मांगों को समर्थन में प्रदर्शन करने और विधानसभा का घेराव करने के लिए आए थे लेकिन इससे पहले पुलिस ने उन्हें रोक दिया और बस में भरकर उन्हें शहर के बाहर ले जाकर छोड़ दिया। 

भोपाल पुलिस ने प्रदर्शनकारी पुजारियों को हिरासत में लिया

पुजारियों के संगठन बुधवार को समस्याओं को लेकर विधानसभा का घेराव करने साउथ टीटी नगर स्थित श्रीराम मंदिर पर एकत्रित हुए। यहां से पैदल मार्च करते हुए विधानसभा घेराव करने जा रहे थे। पुजारियों को पुलिस ने नानके पेट्रोल पंप के पास ही बेरिकेटिंग करके रोक दिया। विरोध बढ़ता देख पुलिस ने पुजारियों को हिरासत ले लिया। इस दौरान उनकी पुलिस से भी बहस हुई। वहीं, पुजारियों का कहना था कि इनकी मांगों के निराकरण के लिए सरकार नहीं सुनती।

पुजारियों ने कहा, परिवार चलाना मुश्किल, सरकार से मिलने दो

पुजारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शिवनारायण शर्मा ने बताया कि पुजारी लगातार परेशान हैं। आर्थिक संकट के दौर में परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में अपनी मांगों को लेकर विधानसभा घेराव करने जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने जाने से रोक दिया और बसों में भरकर ले गए। हमने विरोध स्वरूप पुलिस अधिकारियों को माला पहनाकर विरोध दर्ज कराया है। 

✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें 
✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। 
✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। 
क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!